UPI 2.0 kya hai? best guide

UPI 2.0 kya hai? अगर हम बात करे UPI की तो UPI भारत द्वारा launch किया गया एक पेमेंट banking सिस्टम है। इसकी help से पेमेंट की लेन देन किए जाते है। वैसे upi तो भारत द्वारा लांच किया गया बैंकिंग सिस्टम है लेकिन आज इस टेक्नोलॉजी को पूरा विश्व इस्तेमाल करना चाहता है और USA जैसे देश तो इसके जैसे ही कुछ टेक्नोलॉजी डेवेलोप कर चुके है जैसे हमारे इंडिया में Paytm Phonepe googlepe जैसPayment apps है वैसे हीUSA भी कुछ ऐसे हीWallet Launch कर चूका है। जहा विश्व अभी भी UPI को कॉपी करने में लगा है वही भारत ने इसका upgraded Version UPI 2 .0 launch कर दिया है। तो चलिए जानते है UPI 2.0 kya hai? और कैसे काम करता है।

UPI की Full form

UPI 2.0

Unified Payments Interface full form UPI है। यह एक बहुत ही नई टेक्नोलॉजी है जो इंडिया द्वारा अप्रैल11 2016 को launch किया गया था Rbi गवर्नर Dr. Raghuram G Rajan द्वारा launch किया गया था।

Upi एक दिन में 22 करोड़ से जयदा transaction हो जाती है और महीने में 10 लाख करोड़ से जयदा transaction हो जाती है। आखिरकार UPI इतनी जल्दीmarket में इतना जयदाinfluence कैसे हुआ इसके 4 reasons हो सकते है। चलिए जानते है उन reseon के बारे में।

  • इसमें bank to bank ट्रांसफर होता है कोई intermediate नहीं होता है।
  • किसी भी प्रकार का क्कोई transaction cost अप्लाई नहीं होता है .
  • यह एक फ़ास्ट payment mathod है 2-3 sec के अंदर आपकी पेमेंट हो जाती है है।
  • यह payment feture आप 24X 7 इस्तेमाल कर सकते है।

यह तो बेनिफिट्स हो गए UPI के जोकि 2016 में लांच हुआ था। लेकिन अब UPI ने next lavel जाने का प्लान किया है।

upi 2 .0 क्या है ? और कैसे काम करता है ?

upi 2 .0 global fintech fest जोकि मुंबई में rbi द्वारा 19-22 september 2022 में launch किया गया.

इसको इसको rbi  के गोवर्नेर  shaktikanta das  द्वारा announce  किया gaya  और  उन्होंने इसके key featurs के बारे में भी बताया की यह UPI के पुरानेवर्शन से किस प्रकार अलग है और upi 2.0 में क्या क्या नए updates आये है चलिए जानते है उनके बारे में कुछ मत्वपूर्ण जानकारी

upi 2 .0 के featurs

upi 2.0 के festurs कुछ इस प्रकार है

अब आप अपने ओवर-ड्राफ्ट खाते को UPI से लिंक कर सकते हैं जो अब तक उपलब्ध नहीं था। जैसा की आपको पता होगा अब तक आप सिर्फ Upi से सिर्फ अपना डेबिट कार्ड ही लिंक कर पट्ठे लेकिन अब आप Upi 2 .0 की हेल्प से ओवरड्राफ्ट अकाउंट जैसे की क credit card

customer benifits
  • इसकी सहायता से आप अपने over draft account को digitaly access कर payenge.
  • UPI में ओवर-ड्राफ्ट अकाउंट को तुरंत लिंक कर पाएंगे

2 ). इस option के साथ,intent का उपयोग करके या QR स्कैन करकेpayment करते समय,user कोsigned QR/intent. With the signed QRके रूप मेंadditional security मिलेगी। signed QR के साथ, छेड़छाड़ के साथ-साथ non-verified entities से संबंधित मुद्दों को कम किया जाएगा।

customer benifits
  • Reciver की authenticity काassured किया जाएगा और QRSafe नहीं होने पर सूचित किया जाएगा।
  • लेन-देन तेजी से किया जाएगा क्योंकि signed intent के मामले मेंApp passcode की आवश्यकता नहीं होगी।

3 .) इस Service के साथ आप बाद में अपने Bank खाते से डेबिट के लिए लेनदेन को pre-authorise (mandate) कर सकते हैं। UPI जनादेश का उपयोग उन pre-authorise में किया जाना है जहां Amount बाद में transfer किया जाना है, हालांकि इसके प्रति commitment अभी की जानी है।

यह संभव है कि user बाद में पैसे भेजना भूल सकता है, इसलिए एक मैंडेट या सेवा/merchant payment के लिए बनाता है जिसमें इस functionality की आवश्यकता हो सकती है। मैंडेट exacute होने पर ग्राहक का खाता डेबिट हो जाएगा। UPI mandate केवल एक बार exacute किया जा सकता है।

customer benifits
  • बाद में किए जाने वाले भुगतानों के लिए मैंडेट बना सकते है।
  • merchant payment /service के मामले में, यह user और merchant दोनों के लिए assurance के रूप में कार्य करता है।

4.)अब तक जब एक collect request भेजा गया था तो आप केवल भुगतान की जा रही Amount को Verify कर सकते थे और upi pin दर्ज करके payment post कर सकते थे। अब भुगतान करने से पहले आप एक लिंक के माध्यम से भुगतान किए जा रहे invoice की जांच कर सकेंगे और इसके लिए भुगतान करने से पहले transaction के details को verify कर सकेंगे। यह functionality केवल verified merchant के invoices के लिए उपलब्ध है।

Customer Benefits
  • UPI App में बिल देखने, details verify करने और invoice का भुगतान करने की सुविधा मिलती है।लेकिन इसके बेफिट्स के बारे में आप पढ़ ही चुके है।

आशा करता हु आपको UPI 2.0 kya hai? की जाँजरी पसंद आयी होगी ा और अगरभी भी कोई डाउट या सुग्गेस्टिव है तो आप मुझेcomment के माध्यम से पूछ सकते है व फिर आप upi की official website पे जाके पढ़ सकते है.

:- upi official Website

Sharing Is Caring:

Leave a Comment