SSC examक्या है कैसे करे ? complete detail 2023

SSC exam क्या है कैसे करे ? , ssc का पुरा नाम स्टाफ सेलेक्शं कमिशन होता है। SSC एक ऐसा विभाग है को हर साल लाखों स्टूडेंट्स को जॉब प्रदान करता करवाता है उनको सरकारी नौकरी प्रदान करते है  इसकी स्थापना 4 नोवेम्बर 1975 को हुआ था जो की एक सर्विस देने का काम करता है।

इसमें कर्मचारी चयन का अयोग्य होता है जो की विभिन्न विभिन्न पोस्ट के लिए नोकारिया प्रदान करता है। अगर आप भी सरकारी नोकरी लेना चाहते है और अलग अलग डिपार्टमेंट मे दिलचस्प रखते है तो  आपको SSC exam की तैयारी जरूर करनी चाहिए।


SSC exam की तैयारी करके आप अच्छे अधिकारी बन सकते है और अपना नाम ऊचा करके आप अपने सपनो को पुरा कर सकते है।

SSC exam Full Form क्या होता?

SSC exam क्या है कैसे करे ?

SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commition होता है और अगर हम बात करे हिंदी में तो इसे कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जाना जाता है

Eligibility Criteria फॉर SSC exam

SSC का एग्जाम कोन दे सकता है तो अगर हम बात करते तो ओ सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने अपना क्लास 10th पास कर लिया हो या जिन्होंने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया हो जैसे आप को हमसे बताया ही SSC में बहुत तरह की वेकेंसी आते रहती है

और जो भी स्टूडेंट्स अपने योग्यता के अनुसार अपना एग्जाम देते है और इसके बाद o नौकरी पा सकते है अगर कोई स्टूडेंट्स 10th pass है तो इसके लिए SSC MTS का एग्जाम होता है

अगर कोई स्टूडेंट्स 12th पास कर लिया हो तो उसके लिए SSC CHSL का एग्जाम होता है अगर आप ने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है तो आप एसएससी सीजीएल का एग्जाम de सकते है इसी तरह से बहुत सारे एग्जाम होते है

SSC की salary कितनी होती है

SSC मे वेतन कितने है,, अगर हम वेतन की बात करे तो 2022 के हिसाब से वेतन ग्रेड लगभग 25,000 रुप्पीस से 1,51,100 रुप्पीस  के बीच होती है जो की पोस्ट पर निर्भर करता है।

SSC exam में कैसे प्रश्न पूछे जाते है

अगर हम बात करे की अगर आप ने भी SSC ke exam देने जा रहे है तो आप को ये तो जरूर पता होने चाहिए की हमसे एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे तो अब हम जाने ge ki SSC में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है

तो एसएससी एग्जाम में खास कर के इंग्लिश,मैथ्स,जनरल साइंस ,जनरल नॉलेज,करेंट अफेयर्स और रीजनिंग से आप से प्रश्न पूछे जाएंगे ऐसे आप को ये पता चल जी गया होगा की एसएससी में बहुत तरह की पोस्ट आती है आप जिस भी पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे होंगे उसमे इस तरह की प्रश्न पूछे जाते है बस फर्क इतना का पोता है की पोस्ट के अकॉर्डिंग प्रश्न का स्तर कम या बेशी/High लेवल होता है

कितना समय लगता है SSC exam prepration के लिए

SSC की पढाई कितने साल की होती है,, अगर हम ओनलीन कोचिंग की पढाई की बात करे तो इस कोर्स को करने मे एक साल लग जाते है और आप चाहे तो इसे एक साल से कम मे भी अपनी तैयारी कर सकते है।

SSC exam के लिए फिजिकल Criteria

SSC मे हाईट कितनी होनी चाहिए, अगर हम SSC GD की बात करे तो इसमें कैंडिडेट  पुरुष की लंबाई 170 और महिला की लंबाई 157 होनी चाहिए।

SSC की ट्रेनिंग कितने दिन की होती है, SSC की ट्रेनिंग की बात करे तो इसकी प्रासाण मे 49 सप्ताह का समय लगता है।

क्या हम SSC की परिछा 10th बेसिस पर दे सकते है क्या, तो हा आप SSC का परिछा 10 th के बाद दे सकते है जिसमे SSC GD होता है। इसमें उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना चाहिए।

SSC परिछा की आयु सीमा नायुन्तः 18 और अधिकतम 32 होना चाहिए।

SSC की विभिन्न posts क्या क्या है।

  • SSC GD
  • SSC CHSL
  • SSC JE
  • SSC CPO
  • SSC CLG
  • SSC MTS
  • SSC अशुलिपिक

SSC वेबसाइट क्या है,

https://SSC.nic.in/


जुरीजडिक्शं भारत और SSC का हेडक्वार्टर न्यू दिल्ली मे है।

SSC के लिए बहुत सारी सरकारी नोकारिया है और इसके अंदर विभिन्न नोकारिया मे कर्मचारी नियुक्ति प्रकेया करी जाती है। जिसे क्लीयर करने के लिए करी मेहनत और लगन की अवसायक् होती है। भारत  सरकार द्वारा संचालित ये आयोग JE, CAPF, CLG, CHSl, steno, JHT आदि जैसे कई परिछा का आयोजन करवाता है।

SSC exam मे कौन कौन से सब्जेक्ट्स होते है।

  • जेनरल अवेयरनेस
  • गणित
  • रेसनिंग
  • अंग्रेजी

करीब पाँच सब्जेक्ट्स होते है। जो की अलग अलग टॉपिक से पूछे जाते है।

SSC exam की तैयारी कैसे करे।

सबसे पहले सिलबस्  और पुराने प्रेविऔस् पेपर्स को देखे और समझे
चैप्टर को तैयार करने के लिए  अपना स्ट्रीम सेट करे
आसंन् चैप्टर   को पहले देखे।
नोटस बनाकर पढ़े।
बेक्कार् चीज़े अपने पास न रखे ।
फोन जिसे डिस्ट्रेशन चीजों से दूर रहे।
पढाई के बीच थोड़ा ब्रेक ले।
अगर पासीबल हो तो ग्रुप स्टडी और डिस्कुस्सीओं को करे।
एक्सम्म पैटर्न को समझे।
रेविजन करते रहना बहुत जरूरी है।

इस परिछा मे नेगेटिव मर्किंग भी होता है इसलिए  क्वेश्चन को अच्छे से सॉल्व करे।
रोजाना दो सेट का प्रैक्टिस जरूर करे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment