Polytechnic क्या है कैसे करे ? full & best details 2023

Polytechnic is one of the best diploma course that is so relevant . Polytechnic is a technical diploma course. And you became a junior engineer after completing this course.

Polytechnic क्या है ?


पॉलीटेक्निक कोर्स की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। लोग इसलिए इस कोर्स को जादा पसंद करते है, क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत जल्दी नोकरी मिलजाति है। और आप जुनियर इंजीनियर बन सकते है।

पॉलीटेक्निक कैसे करे?

Polytechnic क्या है कैसे करे ?

पॉलीटेक्निक कैसे करे,,, अगर आप भी पॉलीटेक्निक करना चाहते है और जल्दी से जॉब लेकर अपना जीवन सुंदर बनाना चाहते है तो आपको ये पॉलीटेक्निक कोर्स जरूर करना चाहिए। पॉलीटेक्निक काफी सस्ता और सेकुरे कोर्स होता है, आप बहुत आसानी से कर सकते है। पॉलीटेक्निक आप दस्वी के बाद भी कर सकते है या बारावि के बाद भी कर सकते है,

आप कभी भी इस कोर्स को कर सकते है लेकिन इसको करने के लिए मिनिमम कालीफिकेशं दस्वी पास होना अति अवस्याक् है। अगर आप दस्वी पास किये है तो ये पॉलीटेक्निक कोर्स आपको इंटरमीडिटे का भी वैल्यू देगा, लेकिन पॉलीटेक्निक या अन्य डिप्लोमा कोर्स ग्रेजुेएशं का वैल्यू कभी नही देता।
There are many branch’s in polytechnic
Such as civil engineering
Mechanical engineering
Electrical engineering
Computer science

What is polytechnic in brief
Polytechnic is a vocational course, which gives technical education. Its a three year course, after completing this course you obtain a certificate. This certificate helps you to get job easy.

differences between polytechnic and diploma

पॉलीटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स होता है लेकिन बीटेक एक डिग्री कोर्स है।
पॉलीटेक्निक तीन साल का कोर्स होता है, जबकि बिटीक चार साल का कोर्स होता है।
बीटेक करने मे जादा पैसे लगते है जबकि, डिप्लोमा मे पैसे bahut ही कम लगते है।

Polytechnic eligibility criteria. पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए योग्यता

Candidate should have passed class 10th Or 12th .
Candidate should have obtained 40% marks in qualifying examination.
Nationality should be indian
Main compulsary subject should be science, english and mathematic

पॉलीटेक्निक मे एडमिशन कैसे ले

पॉलीटेक्निक मे एडमिशन कैसे ले,,, अगर हम एडमिशन की बात करे तो इसके लिए आपको एंट्रेंस की परीक्षा देनी पड़ेगी। ये एम सी क्यू टाइप का परिछा होता है। इसमें नब्बे कुस्टियनन् आते है जिसमे आपको तीन घंटे का  समय दिया जाता है। अगर हम टोटल नंबर की बात करे तो , ये परिछा 450 नंबर का होता है।

पॉलीटेक्निक करने के बाद कितना सैलरी कितनी मिलती है

पॉलीटेक्निक करने के बाद सैलरी,, अगर आप पॉलीटेक्निक कर लेते है और जॉब की खोज करते है तो आप की सैलरी की सुरुवात लगभग 10,000 ya 20,000 से शुरू होती है। अर्थात आपकी सैलरी आपके कन्गल्डगे पर निर्भर करता है।

पॉलीटेक्निक मे कितने सीटें होतीं है,, हर कॉलेज मे अलग अलग ब्रांच के लिए अलग अलग सीटें होतीं है जो की लगभग  120 सीट या 60 सीट होती है। आपका ब्रांच क्या है ये आपके मार्क पे निर्भर करता है। सिविल और सिस ब्रांच को जादा बेस्ट माना जाता है।

पॉलीटेक्निक करने के बाद आपको काफी स्कोप है, आप जुनियर इंजनीर बन सकते है या आप चाहे तो बटेक् मे भी एडमिशन ले सकते है। आप कोई भी जॉब के लिए आप्लै कर सकते है। आप कंपनी में भी काम कर सकते है , चाहे प्रिवाट सेक्टर हो या सरकारी सेक्टर आप कंही भी जा सकते है।

हम आसा करते है ये सब जानकारी आपके लिए लाभदायक रहीं होंगी। अगर आप सच मे इस कोर्स को करने का मन बना लिए है तो कर्लिजिए क्योंकि ये बहुत साधारण कोर्स है और इसको करने मे समय भी कम लगता है साथ ही पैसे भी कम लगते है। Thankyou and best of luck for your best future

Sharing Is Caring:

Leave a Comment