On Page SEO क्या है अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है इस आर्टिकल के through आपको On Page SEO क्या है की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
On Page SEO क्या है?- व्हाट इस On Page SEO in hindi ?
वैसे तो SEO 3 प्रकार के होते है जिसमे

- Technical SEO
- On-page SEO
- Off- page SEO
लेकिन इस पोस्ट के through हम सीखेंगे On Page SEO kya hai in hindi और कैसे करे Technical SEO तथा Off -page SEO के बारे में उनके link पर click करके पढ़ सकते है।
on page SEO एक पProcess है जिसके through किसी website के एक particular page को SEO केअनुसार optimize कर सकते है। जिससे उस प वेबसाइट को SERP पर अच्छी रैंकिंग मिल सकती है।
On Page SEO में Content, Title Tag, Header Tags, Alt Tag (Headings) और बहुत सारे Ranking Factors जिसे ठीक करके हम गूगल या किसी अन्य search इंजन में अच्छी ranking पा सकते है। इस process में हम वेबसाइट के pages के ऊपर कामकरते है इसलिए इसको on -page SEO कहा गया है। क्योकि इसमें वेबसाइट के internal चीजों को ठीक किया जाता है।
अगर हम इस process को सही से फॉलो करते है तो google का बोत यानि स्पाइडर जब next टाइम हमारे वेबसाइट को crawl करने आये तो उसको हमारी वेबसाइट में कोई कमी न मिले अगर ऐसा हुआ और हमसे सभी SEO factors को फोलोव करकेOn-page सो किया तो हमारी वेबसाइट को अच्छी rank दिलवाने से कोई रोक नहीं सकता है। इतना तो हम जान ही चुके है की on -page SEO में वेबसाइट के इंटरनल चीजों को ही optimize करना होता है तो चाहिए देखते ह वो कोण कोण सी activates है जो इसमें आती है।
on page seo techniques in hindi
- Title tag optimization
- Meta Tag Optimization
- heading tag optimization
- webpage speed optimization
- Google analytics webmaster tool configuration
- canonical issue optimization
- image optimization
- robot.txt
- sitemap.xml
- sitemap.html
यह कुच महत्वपूर्ण एक्टिविटीज है जो की करनी बाहत ही जयदा इम्पोर्टेन्ट होती है वैसे तो और भी activies होती है जो हमको on -page SEO में करनी होती है। बूत अगर हम इतनी एक्टिविटि को सही से karenge तो भी काम अच्छा हो जायेगा।
और इन सारी techniques को हम आने वाले blogs में सिखने वाले है।
आशा करता ु की आपको On Page SEO क्या है पता चल गया होगा
ध्यानवाद।