off page seo क्या है? best guide in 2022-23

वेबसाइट को search engine बनाएं में rank कराने में on page seo important है उतना ही Off Page SEO भी मददगार है, उसके ढेरों ranking factors होने के बाद भी backlinks बहुत ही जरूरी और मुख्य ranking factor है

Backlinks को लेकर लोगों के मन में बहुत से प्रश्न है अक्सर आ जाता है backlinks का मतलब क्या है ? यह कैसे काम करता है ? दोस्तों , backlinks दो websits के बीच ब्रिज के रूप में काम करता हैं backlinks के द्वारा ही इंसान बस एक क्लिक करके कुछ ही सेकंड्स में एक website से दूसरी website पर पहुंच जाता है । किसी एक website का link (URL) अन्य किसी वेबसाइट पर होना ही backlink है Backlinks और भी बहुत कामों में उपयोगी है off page में backlinks का मुख्य स्थान है ।

Off Page SEO क्या है और कैसे करे

off page seo

किसी वेबसाइट को do follow backlinks मिलने पर search engine अपने हिसाब से backlinks वाली वेबसाइट हमारी वेबसाइट को recommend करती है तथा उसी वेबसाइट द्वारा हमारी वेबसाइट पर link juice भी पास होता है जो हमारी वेबसाइट की authority बढ़ाने में सहायक है । इसी प्रकार बैक्लिंक्स, ranking के अलावा authority building जैसे बहुत से काम करती है । वेबसाइट को search engine result page पर rank करने के लिए on page SEO एवं off page की पूरी जानकारी होना आवश्यक है ।

अब मैं आपको off page tutorial in Hindi में बताता हूं मेरा प्रयास रहेगा कि off page in Hindi आप आसानी से समझ सकें। Off page SEO क्या होता है ? यह एक ऐसी technique है जिसके उपयोग से website के ranking को search engine result page में backlinks के माध्यम से न केवल लाते है बल्कि improve भी करते हैं ।

Off page SEO का दूसरा नाम off site SEO भी है । वे techniques जो अपनी site के बाहर अर्थात् किसी अन्य site पर perform करती है , उनके द्वारा हमारी website की रैंकिंग search engine result page में बढ़ती है इसे off page SEO कहते है। Off page SEO में backlinks का मुख्य स्थान है । ये मानना गलत नहीं होगा कि backlinks – off page SEO का heart है backlinks के बगैर off page SEO की कोई भूमिका नहीं ।

Off page SEO में वेबसाइट को rank कराने के लिए link building जरूरी है ज्यादा ranking के लिए हमें अपनी site के high quality backlinks bnane होंगे। High quality backlinks यानी अच्छे वेबसाइट से मिले backlinks। सबसे ज्यादा high quality backlinks, नीचे relavant website का होता है।

Quality backlinks के लिए ये अत्यंत आवश्यक है कि backlinks do follow हो एवं niche relevant website से मिलता हो। Off page SEO की मजबूती high quality backlinks पर ही निर्भर है । भले ही off page SEO में backlinks सबसे ज्यादा जरूरी है परन्तु इसके अन्य factors भी है , ranking में जिनकी अहम भूमिका है । आशा करता हूं आप off page meaning in Hindi के विषय में जान चुके होंगे अब हम हम backlinks के अतिरिक्त जों off page optimization SEO के अन्य जरूरी factors के बारे में जानेंगे।

Off Page SEO में Backlinks कैसे काम करता है?

Backlinks , off page SEO में किस प्रकार कार्य करता है ? Off page SEO का दूसरा नाम off site SEO इसलिए भी है क्योंकि इसमें हमें अपनी site पर काम करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें अपनी site के अतिरिक्त दूसरी site से मिले links का role होता है search engine , do follow backlinks को recommendation के रूप में देखता है किसी website से do follow backlinks मिलने पर search engine समझता है कि backlinks देने वाली site हमारे site को recommemd कर रही है ।

एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट का अर्थ है कि यदि हमें किसी website से backlink मिलता है तो हमारी website पर उस वेबसाइट द्वारा एक link juice पास होता है जो हमारी website की ranking और authority बढ़ाता है जितनी अधिक quality backlinks होंगी उतनी अधिक वेबसाइट की ranking एवं authority बढ़ेगी backlinks के अतिरिक्त off page SEO की सहायता से काफ़ी traffic भी मिलता है ।

Off page SEO कैसे करें । Off page SEO activities in Hindi Off page SEO करने की बहुत सी विधियां हैं यही off Page activities कहलाती है इन्हीं को backlinks बनाने के तरीके भी कहा जाता है। आइए अब हम जानते हैं कि off page SEO में backliks बनाने के कौन कौन से तरीके हैं ।

  • 1. Directory submission
  • 2. Profile Creation
  • 3. Forum submission
  • 4. Blog submission
  • 5. Article submission
  • 6. Web 2.0
  • 7. Search engine submission
  • 8. PR submission
  • 9. Guest posting
  • 10. Documents submission
  • 11. Image submission

उपरोक्त तरीकों के अलावा अन्य भी कई विधियां है जिनका उपयोग कर हम हम high quality backlinks बना कर सरलता से off page SEO कर सकते हैं। Submission के भी अन्य भी प्रकार हैं, जैसे audio submission तथा video submission परन्तु उपरोक्त 11 तरीके ज्यादातर प्रयोग होकर वाले high quality backlinks बनाते है जिसके द्वारा आप off page SEO को मजबूत कर पाएंगे और अपनी वेबसाइट का organic traffic भी अधिकतर बढ़ा पाएंगे ।

आशा करता हु आपको off page seo क्या है की जानकारी पसंद आई होगी कोई संदेह हो तो आप comment box में कमेंट कर के पूछ सकते है

ध्यानवाद।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment