एक Doctor बनने के लिए पूरी जानकारी आप को मिल जाए गी
NEET exam क्या है NEET का फुल फॉर्म होता है National Eligibility Cum Entrance Test
ये भारत मे मेडिकल Education से जुड़े कोर्स
NEET exam क्या हैं कैसे करे?
MBBs और एडमिशन लेने के लिए एक Entrance Exam है इस Exam को क्लियर करने वाले students को इन cources मे एडमिशन मिल जाता हैं NTA यानी की National Testing Agency, NEET Exam को कंडक्ट करती है और NEET Exam दो लेवल पर होता है UG और PG NEET UG लेवल पर MBBs और BDS जैसे Medical Courses के लिए Entrance Test होता है
अगर हम बात करें NEET PG लेवल का तो NEET PG लेवल मे M. S और M. D जैसे मेडिकल Courses मे एडमिशन के लिए Entrance Test होता है ये Exam हर साल देश के लगभग 479 मेडिकल कॉलेज मे Admission के लिए आयोजित किया जाता है आखिर NEET कि जरूरत क्यो परी क्युकी इसे पहले भी मेडिकल मे Admission के लिए Entrance Test हुआ करते थे
NEET की जरूरत क्यों पड़ी।

हम ये जानते है की NEET के पहले भी भारत मे मेडिकल कोर्स मे Admission लेने के लिए Entrance Test हुआ करते थे लेकिन NEET के पहले भारत मे मेडिकल कोर्स मे Admission लेने के लिए अलग अलग 90 Exam हुआ करते थे इनमे से AIPMT, CBCS ( Central Board of Secondary Education) द्वारा करवाया जाता था
और हर State भी अलग अलग Entrance Test भी करवाता था तो इस situation मे हर students को 7 से 8 Entrance Test Exam देना पर जाता था जिनसे na केवल उन्हे बहुत प्रेशर मे रहते हुआ performance होता था बल्कि हर Exam के साथ Aplication Fee Entrance Test मे Appiear होने के लिए बहुत सारा खर्चा भी हुआ करता था
तो इस finalcial Burden को हटाने और Time और Effort को West को रोकने के लिए NEET Exam लाया गया अलग अलग Exam को पुरा करने के लिए अलग अलग sylabus को पुरा करना जैसे की स्ट्रेस को भी NEET Exam से दूर कर दिया है
क्युकी अब Medical courses मे admission के लिए आप को बस एक ही Exam देना पड़ेगा जिसे हम आज NEET के नाम से जानते है NEET ने AIPMT जैसे स्टेट लेवल CET जैसे Delhi- PMT, MHCET, R-PMT, WB JEE, CAMCET, को रिप्लेस कर दिया है और ये बहुत ही अच्छी बात है
Eligibility Criteria for NEET exam
ये ऐक सिंगल स्टेज एग्जाम है और ये ऑफलाइन होता है आने वाले समय में ये भी एग्जाम ऑफलाइन होगा या ऑनलाइन अभी कोई जानकारी नहीं है ये भी पॉसिबिलिटी है की आने वाले साल में NEET एग्जाम साल में एक बार की बजाए साल में दो बार भी हो सकता है
इस एग्जाम की ड्यूरेशन three hours होता है इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होता है और नेगेटिव मार्किंग भी होता है इस एग्जाम में बैठने के लिए आप को क्लास 12th me Physics,Chemistry,Biology/Biology सब्जेक्ट होना चाहिए और इस एग्जाम में आप से फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से क्वेश्चन पूछा जाता है
NEET me अपीयर होने के लिए मैथ्स सब्जेक्ट जरूरी नहीं होता है इस एग्जाम को देने के लिए condidate को कम से कम 17वर्ष पूरा होना चाहिए जबकि इस एग्जाम को देने के लिए कोई अपर एज लिमिट नही है इस एग्जाम में appear होने के लिए Unreserved Category के स्टूडेंट को physics chemistry and Biology/Bio Technology न्यूनतम 50% मार्क्स लाना जरूरी है
जबकि ओबीसी,एसटी और एससी कैंडिडेट के लिए 40 परसेंट है इस एग्जाम को देने के लिए condidate को कितना भी अटेंप्ट ले सकते है condidate को इंडियन होना जरूरी हैं इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए आप को टाइम मैनेजमेंट पर बहुत jada dhayan dena पड़ेगा ताकि आप को टाइम की कमी न महसूस हो NEET क्लियर करने के लिए आप को ऑथेंटिक books and authentic Vission क्लियर करना परेगा और qiestion प्रैक्टिस करते रहिए
NEET examकी तैयारी कैसे करे?
अगर आप को भी डॉक्टर बनने का शैख है तो आप को ये जानना जरूरी है की हम आखिर NEET exam का प्रिप्रेशन कैसे करे अगर आप अगर अभी आप क्लास 12 में है तो ये सवाल आप के मन में हमेशा आता रहता होगा की NEET exam का प्रिप्रेशन कैसे किए जाए क्या हम घर बैठे नीत एग्जाम क्लियर कर सकते या क्या हमको ऑफलाइन या ऑनलाइन क्लासेज जिन करना परेगा
तो हम आप को बता देते है की अगर आप अपना क्लास 12th full Focuse and Dedication के साथ किए है कहने का ये मतलब की आप से फिजिक्स,केमेस्ट्री, अंड बायोलॉजी के क्वेश्चन आसानी से सॉल्व कर लेते है तो आप को कोई कोचिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी
NEET exam का Syllabus
syllabus ke bare mein baat karenge क्या क्या होता है NEET का सिलेबस जैसे हम यह जान चुके हैं कि यहां पर एलिजिबिलिटी 12th पास होती है यहां पर आपको फिजिक्स में 45 क्वेश्चन पूछे जाते हैं ,केमेस्ट्री में भी 45 क्वेश्चन पूछे जाते है बॉटनी 45,जोलोजी 45 हर एक question paper 180 मार्क्स का होता है आप को 3 hours समय मिलता है माइनस मार्किंग भी होती है इसलिए आप को आंसर आप को केयरफुल देना होता है ऑल इंडिया लेवल पर ये एग्जाम होता है
Language
अब हम बात करेंगे क्या होता है लैंग्वेज मतलब किस-किस लैंग्वेज में आपसे क्वेश्चन पूछा जाता है या किस लैंग्वेज में यह एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है
- Hindi
- English
- Bangali
- Gujarati
- Assami
- Telugu
आप जो भी जोन में है मतलब आपका जो क्षेत्रीय लैंग्वेज है उसमें आपसे क्वेश्चन पूछा जाता है एक आपका इंग्लिश रहता ही रहता है उसके अलावा जो आपका क्षेत्रीय लैंग्वेज होगा उसमें आपसे क्वेश्चन पूछा जाता है अब अगर आप NEET एग्जाम देना चाहते हैं या मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं
तो आप को NEET ka exam dena होगा और नीत एग्जाम NTA के थ्रू कराया जाता है इसके लिए आप को आवेदन करना होता तो जो NTA ka jo official वेबसाइट है वहा पर आप जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते है रजिस्ट्रेशन के बाद आप को फीस जमा करना होता है उसके बाद आप का ऑफलाइन एग्जाम होगा आगरा आप एग्जाम क्लियर कर लेते है तो आप का काउंसलिंग होगा
List of courses comes under NEET exam
हम ये जानते है की MBBs एंड BDSह मे Admission NEET के नंबर के अधार पर होता है पहले स्थान पर आता है MBBMBBS(Bachler of Medicine and bachlero of Surgery ) ये जो कोर्स है इसका duration होता है 5.5 ईयर इसमें आप को 4.5 ईयर का आप को academic कोर्स करना