आज हम आप को Microsoft Office के बचे हुए बाकी सभी जरूरी Shortcuts के बारे में बताएगे जो की आप के काम करने Speed को बड़ा देते है. और यह Shortcuts आप को जानना जरुरी भी है अगर आप Microsoft office में काम करते है.
Microsoft Office shortcut keys
Ctrl + Delete = यह दोनों Key को एक साथ दबाने से Cursor के Right Side के सभी Words एक एक कर सभी Delete हो जाते है.
Ctrl + Backspace = यह दोनों Key को एक साथ दबाने से Cursor के Lift Side के सभी Words एक एक कर सभी Delete हो जाते है.
Ctrl + End = यह दोनों Key को एक साथ दबाने से Cursor का Pointer Document के अंत में चला जाता है.
Ctrl + Home = यह दोनों Key को एक साथ दबाने से Cursor का Pointer Document के शुरू में चला जाता है.
Ctrl + Spacebar = यह दोनों Key को एक साथ दबाने से खुली हुई Document File का Default Font Set हो जाता है.
Ctrl + F1 = यह दोनों Key को एक साथ दबाने से आप की Document File full Screen Mode में हो जाती है.
Ctrl + F2 = यह दोनों Key को एक साथ दबाने से खुली हुई File का Print Preview आता है.

F1 = इस Key से Microsoft Office का Help Menu खुलता है.
F4 = इस Key से आप अभी किये हुआ काम को दोहरा सकते है .
F5 = यह Key Find and Replace की Window खोल देती है.
F7 = इस Key से आप के Type किए हुए पुरे Paragraph या Select किए हुए Text को Spelling and Grammar की Window में खोल देता है
F12 = यह Key खुली हुए Document File को save करने के लिए Save As की Option देता है .
Shift + F3 = = यह दोनों Key को एक साथ दबाने से Lower Case को Lower Case और Lower Case को Upper Case में और पहले Letter को Captial भी करती है.
Shift+ Alt + D = इस Keys को एक साथ दबाने से Paragraph में Current Date डल जाती है.
Shift+ Alt + T = इस Keys को एक साथ दबाने से Paragraph में Current Time डल जाती है.
Alt + Ctrl + F2 = इन Keys को एक साथ दबाने से नई Document File खुलती है .
तो यह कुछ जरुरी Microsoft Office के Shortcuts है जिनके बारे में आप को जरूर पता होने चाहिए