येक ऐसा समय था की लोग Mass Communication के बारे में नहीं जानते थे लेकिन आज हर किसी को मास Communication के बारे में जानना बहुत जरूरी है इसका उसे कहा और कैसे होता है इसके बारे में काफ़ी कुछ जानकारी हम आप को देने वाले है तो सबसे पहले हम ये जानेंगे की Mass Communication क्या होता है अगर आप Mass Communication के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप ध्यान से इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े आप के हर येक क्वेश्चन का जवाब मिल जाए गा कैसे Mass Communication क्या है और कैसे करे और बहुत सारी बाते जो आप को नहीं पता होगा
Mass Communication क्या है ?

सबसे पहले हमको ये जानना जरूरी होता है की मास कम्युनिकेशन क्या है अगर हम Mass Communication का बात करे तो ये येक ऐसा प्रोसेस है जिसमे कोई येक व्यक्ति, लोगों का कोई ग्रुप,या कोई Organisation अपना कोई मैसेज येक बहुत बड़ी ग्रुप तक पहुंचाती है और इसके लिए येक कम्युनिकेशन चैनल का इस्तमाल किया जाता है और ये Communication Channel ब्रॉडकास्ट टेलीविजन,रेडियो सोशल मीडिया,और प्रिंट मीडिया भी होते है अगर आसान सी भाषा में आप को बताए तो Mass यानी जनता तक अपनी बातो को पहुंचाना जिसके लिए बहुत सारी मध्यम का सहारा लिया जाता है
और इसी को Mass Communication कहा जाता है और आज का टाइम डिजिटल दुनिया का दिन प्रति दिन ये बढ़ते जा रहा है मतलब और भी बहुत सारा प्लेटफार्म है ,एप्लीकेशन है ,बहुत सारे ऐप्स भी है जिसके हेल्प से आप अपने बातो को दूसरे तक पहुंच सकते है अगर Mass Communication को एग्जाम से समझे तो आप को बहुत अच्छे से समझ में आ जाए गा जिसका कुछ एग्जाम है
एडवरटाइजिंग,Jarnalisum,Public Relation और पॉलिटिक्स भी अब जहा तक Communication, और Jarnalisum को येक ही मन लिया जाता है बल्कि इन दोनो के काफी डिफरेंस होता है मास कम्युनिकेशन और Journalism येक की सीखे का दो पहलू होते है
Journalism के तुलना में मास कम्युनिकेशन का दायरा काफी बड़ा होता है अगर हम आप को बताए तो मन ligye की अगर मास कम्युनिकेशन ये ट्री है तो Joirnalism उसकी गच्चा है Mass Communication में येक बारे ग्रुप से येक साथ डील करना होता है जबकि Joirnalism येक न्यूज से जरा होता है Mass Communication me radio, TV, येक Film का डायरेक्शन प्रोडक्शन,इवेंट मैनेजमेंट,पब्लिक रिलेशन और एडवरटाइजिंग जैसे चीज़े आती है जबकि Joirnalism में रिपोर्टिंग,पुलबिसिंग,और एडिटिंग जैसे काम आती है
अगर आप मास कम्युनिकेशन या Media Professional बनना चाहते है तो आपके अंदर यह साड़ी स्किल होना बहुत जरूरी है तभी आप अपने फील्ड में बहुत आगे तक जा सकते हैं और अपने लाइफ में suscessful हो सकेंगे आप में अंदर किसी वर्क को करने का Creativity,Confident,Critical Thinking,Good Communication Skill,Command on language,Writing Skills,Networking Skills,Resarch Skills,Observing Skills,Problem Skills होना चाहिए
ये सारी चीजे होना बहुत जरूरी है तो मास कम्युनिकेशन और Media Skills से जरूरी बात जान लेने के बाद जैसे की मास कम्युनिकेशन क्या होता है अब बात करते है इसके कोर्स के बारे में
Course ऑफ मास कम्युनिकेशन

अगर आप को लोगो से बात करना या इंटरेक्ट करना अच्छा लगता है तो और साथ में ही आप अगर इंटरेस्ट मीडिया रिलेटेड jobs या क्रिएटिव फील्ड में करियर बनाने में है तो आप Mass Communication से जुड़े अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैऔर अपने इंटरेस्ट की स्किल्स और नॉलेज के साथ प्लान कर के ये बेहतर करियर ऑप्शन पा सकते है
मास कम्युनिकेशन के कुछ इम्पोर्टेन्ट कोर्सेज ये हैं-
Diploma in Journalism and Mass Communication Diploma BJMC (Bachelor of Journalism & Mass Communication)
- BJ (Bachelor of Journalism)
- BMC (Bachelor of Mass Communication)
- MJMC (Master of Journalism & Mass Communication)
- MJ (Master of Journalism) MMC (Master of Mass Communication)
- PG Diploma in Mass Communication
- P.G. Certificate Course in Hindi Journalism
- P.G. Diploma in Hindi Journalism
- Ph.D. in Mass Communication
- OS Quick
Eligibility Criteria
अगर अब Eligibility Criteria की बात करे तो अगर आप मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा करना चाहते है तो इसके लिए आप को किसी Recognished बोर्ड से 12th क्लास पास होना जरूरी होगा।
मास कम्युनिकेशन में अंडरग्रेजुएट कोर्स करने के लिए आपका 12th क्लास क्लियर करना जरुरी होगा और उसमें मिनिमम 50% मार्क्स कम्पलसरी हैं। अलग-अलग कॉलेजेस द्वारा इस कोर्स में एडमिशन या तो मेरिट बेस पर दिया जाता है या फिर एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर.. .इसलिए अगर आप मास कम्युनिकेशन के फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अपनी स्कूल एजुकेशन अच्छे से कम्प्लीट करिये ताकि आपकी परसेंटेज अच्छी बने और आपको आसानी से अपने पसंद के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल सके।
मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री और डिप्लोमा होना जरुरी है जिसमें कम से कम 50% मार्क्स स्कोर किये गए हों। एडमिशन देने का हर यूनिवर्सिटी का अपना तरीका होता है। किसी यूनिवर्सिटी में मेरिट बेस पर एडमिशन हो जाता है जबकि कई यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करने वालों को ही एडमिशन देती हैं इसलिए दोनों situationsके लिए तैयार रहें। इसके बाद हम ये जानेंगे की इंडिया के टॉप 10 मास कम्युनिकेशन अंड मीडिया कॉलेज के बारे में
इंडिया के टॉप 10 मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया कॉलेजेस के बारे में –
- Symbiosis Institute of Media and Communication (SIMC), Pune
- Lady Shri Ram College for Women, Delhi
- Christ University, Bangalore
- Amity School Of Communication, Noida
- Manipal Institute of Communications,
- Manipal Delhi College of Arts & Commerce, New Delhi
- Mass Communication Job Profile –
- Desk Writers
- Reporters
- Editors
- Sound Mixer and Sound Recorder
- Radio Jockey
- Anchor
- TV/Radio Producer
- Photo Journalist
- Illustrator
- Cartoonist
- Public Relation Officer
- Blog Writer
- Script Writer and many more
- Mass Communication कैंडिडेट्स को हायर करने वाली टॉप
- NDTV Network Zee TV Network
- Hindustan Times Group of Publication Times of India Publication Group Viacom Big Entertainment
- BBC TV 18 Group
आसा करता हु आपको Mass communication क्या है ? और कैसे करे ? से related ये information पसंद आयी होगी को भी doubt या संदेह हो तो आप comment box में मुझसे पूछ सकते है
ध्यानवाद