complete guide on Local SEO in Hindi10 best तरीके.

Local SEO kya hai ?क्या आप भी चाहते है की आपकी business / blogging website google , bing , yahoo maps या फिर अन्य सभी Local search engines me rank करे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है तो चलिए शुरू करते है Local SEO kaise kare in Hindi क्या अप्प जानते है । google searches 45-50% searches local होते है ।

ऐसा होते हुए भी लगभग 50% Business अभी तक Google My Business में लिस्ट ही नहीं है | जोकी अपना एक बहुत बड़ा ट्रैफिक Source खो रहे है जो भी अभी तक अपने बिज़नेस को

Google my business पे लिस्ट नहीं किये है तुरंत ही कर ले अगर नहीं आता तो हमारी help ले सकते है हम आपके business को गूगल के मैmaps प्स पर List कर देंगे ।

लेकिन एक बात और ही google my business सबकुछ नहीं है लेकिन इस बात से भी हम पीछे नहीं हटते google my business की आपके SEO की आधारशिला है

लोकल एसईओ क्या है हिंदी में? What is Local SEO in Hindi?

Local SEO

Local SEO प्रमुख रूप से एक Particular Local Area के लिए आपकी वेबसाइट को Optimize करने का एक तरीका है, जिससे उसकी Local Visibility बढ़ती है। अगर आपका कोई Local Business है, जैसे की कोई दुकान, रेस्तरां या एजेंसी, और आप यह चाहते हैं कि आपके webpage को Local Visitors के द्वारा की गई Search Query में rank करें। तो आपको अपने Local Business की वेबसाइट को optimize करना होगा ताकि लोग आपको online और offline search सर्च कर सकें।

Local SEO करने से आपकी बिज़नेस की visibility आपके Local area में बढ़ जाती है और जयदा से जयदा आपके local customer आपके business से जुड़ जाते है ।

लोकल सर्च क्या है? What is Local Search in Hindi? 

Local Search आपके इलाके में उपलब्ध किसी उत्पाद या सेवा को खोजने के लिए सर्च इंजन पर की जाने वाली खोज को कहा जाता है । मान लीजिए, की आपको अपने आपको किसी दिन मन हुआ की डिनर बहार किसी आस पास के अच्छे Restaurant में किया जाये या फिर आपका Laptop ख़राब हो गया है और उसे तुरंत Repair करना है। 

तो इन दोनों इस्तिथि में आप Google पर Restaurant near me या laptop repairing shop near me सर्च करेंगे या फिर किया भी होगा बहुत बार, इस सर्च को local search कहा जाता है ।

लोकल SEO महत्वपूर्ण क्यों है? Why Local SEO is Important? 

आज की Technology बहुत ही जयदा Advance हो चुकी ह जिसकी मदत से आज लोग अपने आस पास मौजूद हर प्रकार की सेवा या उत्पाद को सर्च कर सकते है जिनकी उन्हें जरुरत है । जैसे की :- unisex saloon, resutant hospitals, या फिर कोई भी local business हो । इसलिए अगर आप Local business करते है तो आपकी वेबसाइट एक Optimize होनी बहुत जरुरी है अगर आप अपनी Reach जयदा से जयदा बढ़ाना चाहते है ।

Research’s on local SEO:-

  • google पे जितनी भी query search की जाती है उसमे 45-50% local searches होती है ।
  • Tablet या Personal computer पर Local Search करने वालों में से 34% लोग Real visitors होते है।
  • Mobile से Local Searches का Conversion Rate 18%  है।

    यहॉ वो मुख्य Reason है जो Local SEO को महत्वपूर्ण बनाते है । इसलिए आपको Local SEO के प्रभाव को समझना चाहिए अगर आप एक बिज़नेस को चलाते है ,और उसे कामयाबी की नयी उचाईयो तक ले जाना है तो ।आज ही अपने बिज़नेस को GMB पर List कीजिये |

लोकल एसईओ कैसे काम करता है? How Does Local SEO Works?

Google किसी भी बिज़नेस या WEbsite को Rank करने के लिए बहुत सारे ranking Fectors का उपयोग करता है ।

चाहिए उनके बारे में जानते है ।

  • किसी Specific Business को खोजने वाले लोगों की संख्या जहां पर वह स्थित है
  • उसेसर का स्थान जहा से वो सर्च क्र रहा है ।
  • GMB पर Listing 
  • Online Reviews में किस प्रकार की टिप्पणी की गयी है ।
  • कितने लोगो ने चेक इन किया है ।
  • Google Map पर आपका business कितने पास हो यूजर Search location से।

    अगर आप इन Fectors का ध्यान रखते है तथा आप एक अच्छी Service देते ह अपने customers को तो गूगल या कोई भी सर्च इंजन आपको उतनी ही अच्छी Ranking भी देता है आशा करता हु Local seo इन Fectors को पढ़ के आपके सारे Doubts clear हो गए होंगे ।

local SEO कैसे करें? How to do Local SEO?

मैं आपको 10 तरीके बताउगा जो आपको Local seo करने में help करेगा |

  • Google My Business पर अपना Account बनाइये
  • Customers Review की नियमित समीक्षा करें
  • Voice Search को ऑप्टिमाइज़ करें
  • Local News और Events के आधार पर Content बनाइये
  • Website को Mobile friendly बनाये 
  • Local Search Words पर ध्यान दें
  • Location Page या Specific Location “About Us” पेज को बनाइये
  • Online Business Directories का उपयोग करें 
  • Link Building करें 
  • प्रत्येक Product/Service के लिए एक Dedicated Webpage बनाइये

इनको हम एक एक करके समझेंगे अपने आने वाले Article में |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment