Keyword Research क्या है? अगर आप एक Blogger है और अपने Blog को Google Search में सबसे ऊपर दिखाना चाहते है तो आपके लिए Keyword Reserach क्या है ये जानना बहोत जरुरी है,क्या आपने कभी सोच है की search engine जैसे की Google आपके कुछ भी सर्च करने पर बिलकुल सटीक जानकारी कैसे देता है, जी हाँ !! बिलकुल सही समझा आपने इस पूरी प्रकिर्या में Keyword Research की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है,तो चलिए Keyword Research क्या है और इसके क्या फायदे है इसके बारे में गहराई से जानते है,
आपको अपने blog पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए दो चीजों का ख़ास कर ध्यान रखना होगा पहला Quality And Unique Content और दूसरा बेहतर Keyword Research ,अगर आप इन दोनों चीजों को सही से कर लेते है तो आपको SEO पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नहीं पड़ेगी ,
basically KEYWORD जो होते है वो आपके ब्लॉग को लोगों तक पहुचाने में मदद करते है,जैसे की अगर आपको एक बैग खरीदना है तो आप GOOGLE पे HIGH QUALITY BAGS या STYLISH BAGS search करेंगे तो जितने भी Websites ने अपने KEYWORDS में STYLISH BAGS और QUALITY BAGS डाला होगा उनका Content GOOGLE पेहले RANK करेगा
Keyword Research क्याहै ?
KEYWORD RESEARCH वह PROCESS है जिसमे आप पता लगाते है की आपकी TARGET AUDIENCE GOOGLE पर SEARCH करने के लिए किन वर्ड्स का इस्तेमाल करती है , और कोनसे WORDS अभी popular है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को TOP पर रैंक कर सके,इन्ही WORDS को KEYWORDS कहते है। Formal भासा में KEYWORDS words,phrase या छोटे sentence को केहते है जो हम किसी विषय पर SEARCH करने के लिए SEARCH ENGINE में लिखते है, इन्ही KEYWORDS को खोजने के process को KEYWORD RESEARCH केहते है।
आपको ऐसे बोहत सारे KEYWORDS मिलेंगे जिनके ऊपर बोहत सारा ट्रैफिक रोज आता है लेकिन KEYWORD RESEARCH इसलिए किया जाता है ताकि आप अपने CONTENT के मुताबिक KEYWORD ढूंढे, जिन्हे RANK करना भी आसान हो GOOGLE SEARCH में |
KEYWORD RESEARCH आपके BLOG के लिए क्यों जरुरी है ?
KEYWORD RESEARCH मुख्य तौर पर दो चीजों के लिए किया जाता है:
- TO GENERATE TRAFFIC
- SEO OPTIMIZATION
KEYWORD RESEARCH को मुख्य तौर पर ऐसे KEYWORD ढूंढने के लिए किया जाता है जिनपे रोजाना ढेर सारा ट्रैफिक आता हो,और एक website पे जितना ज्यादा traffic आएगा उस blog से उसके AUTHOR को उतना ही फायदा होगा , मगर आपको ध्यान रखना होगा की आपको GOOGLE RANK को भी ध्यान में रखना होगा जैसे की अगर आपने अपने BLOG में ऐसे KEYWORD डाले है जिनपे ढेर सारा ट्रैफिक आता है
पर उनपे बहोत ही ज्यादा competition है तो GOOGLE आपके BLOG को ऊपर rank नहीं करेगा वही अगर आप ऐसे KEYWORD इस्तेमाल करते है जिनपे 1 महीने में केवल 20 से 50 ही VISITORS आते हो तो आपका BLOG ऊपर तो RANK करेगा लेकिन फिर भी आपके blog पर बहोत काम ही traffic आएगा तो इसीलिए हमे दोनों Factors को ध्यान में रखते हुवे RESEARCH करना होता है।
तो दोस्तों अभी तक आपने जाना की KEYWORD RESEARCH क्या है और ये आपके Blog के लिए क्यों जरुरी है , चलिए अब जानते है KEYWORD RESEARCH कैसे करे ;
KEYWORD RESEARCH कैसे करे

वैसे तो RESEARCH करना बहोत ही TIME CONSUMING PROCESS है लेकिन आज कल कई website इसके लिए नए नए TOOLS लेके आ गयी है और इससे bloggers की लाइफ आसान हो गयी है, KEYWORD RESEARCH करने के बहोत सारे तरीके है कई websites ऐसे Tools फ्री में देते है और कई PAID TOOLS है और सबके अपने अपने फायदे नुक्सान है
FREE TOOLS:
- GOOGLE KEYWORD PLANNER
- UBERSUGGEST
- SOOVLE
PAID TOOLS:
1;SEMrush
2;Ahrefs
3;Long Tail Pro
अगर आप इस फील्ड में नए है,अभी शुरुवात की है और ज्यादा invest नहीं करना चाहते है तो आपको FREE TOOLS जैसे की GOOGLE KEYWORD PLANNER और Ubersugget का इस्तेमाल करना चाहिए, वही अगर आप इस फील्ड में अपना फ्यूचर बनाना चाहते है और ज्यादा पैसे invest कर सकते है तो बेशक आप Ahref और SEMrush जैसे TOOLS आपके लिए बेस्ट है।
KEYWORD RESEARCH TOOLS से आप क्या क्या कर सकते है:
1; पहला तो आप अपने content के हिसाब से उससे related keywords ढूंढ सकते हैं |
2; उस Keyword के traffic और competition को Analyse कर सकते है |
3; आपके BLOG के लिए कोनसा KEYWORD आपको अपने COMPETITORS से आगे रखेगा उसको भी Analyse कर सकते है
आज कल जहा competition इतनी तेजी से हर फील्ड में बढ़ रहा है, वहा हमे हर मोड़ पर दो कदम आगे की सोचनी होगी ताकि हम अपने competitors स आगे रह सके ,
तो दोस्तों आज के BLOG में हमने जाना की KEY WORD RESEARCH क्या है,इसे करना क्यों जरुरी है और KEYWORD RESEARCH कैसे करे ,
आशा करता हु आपको ये BLOG पसंद आया होगा और आप KEYWORD RESEARCH की एहमियत समझ गए होंगे और अबसे KEYWORD RESEARCH पे भी ज्यादा ध्यान देंगे।
धन्यवाद !!