ISKCON Temple क्या है?- complete information

ISKCON Temple kya hai: आज हम Social Media चाहे facebook हो youtube हो या कोई और Platform हर जगह विदेशियों खासकर christen’s comunity के लोगो द्वारा हरे रामा और हरे कृष्ण का कीर्तन के video देखते रहते हैं। आपको बता दें की ये सभी लोगISKCON Temple  से associated होते है और इस समय ISKCON Temple भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का सबसे बड़ा organization बन चूका है। iskcon को “हरे कृष्ण movement ” के नाम से भी जाना जाता है।

ISKCON Temple से जुड़े लोग आज दुनियाभार में मौजूद है। लगभग हर बड़े शहर में ISKCON Temple पाए जाते है। इसके followers दुनिया भर में श्री राम और श्री कृष्ण के भजन और कीर्तन गाते हुए मिल जायेंगे। चाहे वो new  york , london , berlin , moscow , mathura , vrindavan की सड़कों ही क्यों न हों। आज हम जानेंगे ISKCON Temple क्या है? और साथ ही हम लोग जानेंगे ISKCON Temple की सम्पूर्ण जानकारी।

इस्कॉन मंदिर की स्थापना कब हुई?-when iskcon was established

ISKCON Temple

इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णाकांशसनेस(International Society of Krishna Consciousness) iskcon का Full Form है अर्थात इस्कॉन की स्थापना 1966 में swami prabhupada ने New york city में की थी। इसे “hare krishna movement ” के नाम से भी जाना जाता है जिसकी शुरुआत A. C. Bhaktivedanta Swami Prabhupada ने की थी। आज देश-विदेश में इनके 400 से अधिक मंदिर और school’s मौजूद हैं।

ISKCON का Full Form क्या है?

 ISKCON का full form “International Society for Krishna Consciousness” होता है है।

•iskcon का hindi full form “अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ” है।

ISKCON Temple kya hai?-ISKCON Temple क्या है?

इस्कॉन मंदिर पूरे विश्व में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का सबसे बड़ा मंदिरो का organization है। इस्कॉन का मतलब International Society of Krishna Consciousness है। ये organization दुनिया भर में कृष्ण भक्ति को प्रचारित और प्रसारित करता है। इस्कॉन मंदिर की स्थापना श्रीमूर्ति श्री A. C. Bhaktivedanta Swami Prabhupada ने new york city में 1966 में की थी।

एक छोटे से group से start हुआ ISKCON आज भक्ति का एक बहुत ही सुंदर और विशाल movement बन चुका है। ISKCON के followers आज पूरी world में मौजूद है और वे विश्व में गीता और हिन्दू धर्म एवं हिन्दू संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते हैं। ISKCON Temple  से जुड़े लोगो का सबसे बड़ा मं‍त्र है…

‘हरे रामा-हरे रामा, राम-राम हरे हरे,

हरे कृष्ण-हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे हरे’।

इस्कॉन मंदिर के सिद्धान्त- Principles of Iskcon Temple

आज पूरी दुनिया में इस्कॉन के इतने अधिक followers होने का प्रमुख कारण इस्कॉन मंदिर में मिलने वाली असीम शांति है। आज इसी शानि की तलाश में दुनिआ भर से लोग Isckon Temple से लोग जुड़ रहे है। मई खुद हरे कृष्णा movment से जुड़ा हुआ हु और मेरी माने तो यहाँ जैसी शानि आपको कही और नहीं मिलेगी। यही कारन है की पश्चिमी देशो से लोग आज भारीतय सभ्यता और संस्कृति को अपना रहे है isckon ६ temple के through लेक्किन अगर आपको सरल और सुखी जीवन जीना है तो isckon मंदिर के इन नियमो का पालन करना पड़ेगा।

  • तप– meditation
  • दयालुता – forgiveness
  • सत्य-follow truth
  • मन और तन की शुद्धता– purity of mind and body

इन सब चीजों को पालन अगर आप सच्ची निष्ठां से करेंगे तो आप भगवान श्री कृष्णा के और निकट आ जायेंगे। और सच्ची भक्ति मार्ग पर आप कदम रख लेते है। लेकिन यह भक्ति राह इतनी आसान भी नहीं जितनी आपको लगती है। क्योकि हम इस मटेरिल संसार के इतने आदि हो चुके है यह sab follo करने के लिए हमको बहुत समय लग सकता है और हो सकता है जब आप इन को न follow कर पाए तो आप इन सब को एक बकवास ही मानेंगे लेकिन अगर आप एक सच्चे भक्त है और श्री कृष्णा इसको आपके लिए और आसान बना देते है।

इस्कॉन मंदिर के नियम- Rules of iskcon temple

अपने सिद्धान्त के अलावा इस्कॉन के devotees मुख्यत: चार rules का पालन जरूर करते हैं जोइस प्रकार है।

  • इस्कॉन के devotees को तामसिक भोजन त्यागना होता है। इसके तहत उन्हेंonion ,garlic ,meat ,alcohol आदि से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
  • इसमेंdevotees को अनैतिक आचरण से दूर रहना होता है जैसे की जुआ खेलना , पब जाना , वेश्यालय जाना अनैतिक आचरण के अंतर्गतआते है।
  • इस्कॉन के devotees को रोजाना एक घंटापौराणिक ग्रन्थ जैसे गीता भागवतम जैसी आध्यात्मिक ग्रथो की रोजाना 1 घंटे की क्लास लेनी होती है । यह उनके विचारो और ज्ञान को अच्छा बनता है।
  • सबसे important सभी को रोजाना हरे कृष्णा-हरे कृष्णा’ नाम की 16 बार माला जपनी होती है।

ाशकर्ता हु आपको इस्कॉन टेम्पल से सम्बंदिध यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर कोई सुझाव या कोई भी doubt हो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ दसकते है।

हरे कृष्णा !!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment