free blogging website kaise Banaye? best guide 2022-23

free blogging website :-Internet की दुनिया में वैसे तो पैसे कमाने के बहुत से तरीके है
लेकिन सबसे जयदा प्रचलित तरीका है ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा के। अगर आप भी जाना चाहते है की ब्लॉग्गिं क्या और ब्लॉग्गिं से पैसे कैसे कमाए ?तो इसके लिखे यहाँ क्लिक करे और उसमे दी गयी जानकारी लेने के बाद आप दुबारा इस Article पे आके इसको पूरा पढ़िए इसमें हम जानेंगे की free blogging website kaise Banaye? तो चलते शुरू करते है बिना किसी देरी के।

वैसे तो इंटरनेट पर Free blog और Website बनाने को बोहोत सारे प्लेटफार्म मौजूद है लेकिन मैं आपको ऐसे दो पलटफोर्म बताने जा रहा हु जो Alredy Market में बहुत जयदा Populer और विश्वसनीय है।

free blogging website Kaise Banaye? Step By Step

अगर आप beginner है और हलकी फुक्लि Knowledge भी रखते है कंप्यूटर की और इंटरनेट की तो आपके लिए ब्लॉग्गिंग शुरू करना और ब्लॉग वेबसाइट बहुत आसान होने वाला हैं ।चलिए जानते हैं free blogging website Kaise Banaye? फिर आप अपने Blogging Career की शुरुवात कर सकते है।

free blogging Website

ब्लॉगर जैसी फ्री सर्विस गूगल द्वारा आपको मिलती है
जी हां गूगल आपको ब्लॉगर की फ्री सुविधा देता है जहा अपने अपने ब्लॉग बना सकते हैं।

अगर आप ब्लॉग्गिंग को लेकर Serious है और अभी आप कुछ Investment नहीं कर सकते किसी भी कारण से तो पहले आप ब्लॉगर की सहायता से ब्लॉगर पर Practice ब्लॉग लिख के देखिये और जब आपको Confidence आने लगे और साथ ही साथ आपको लगे की आप कुछ Invest कर के Professional कर सकते है तब वर्डप्रेस पर अपनी ब्लॉग्गिंग साइट बना लीजिये
तो चाहिएStep by Step जानते ह हमे ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए क्या करना है।

Step .1

सबसे पहले आपको www.blogger.com पर जाना होगा।

step .2

Blog बनाने के लिए अपने Gmail account से sign up करिये।

Step .3

अब आपको दो option दिखाई दे रहे होंगे। Google+ Profile और Blogger Profile किसी एक को select करिये और Profile set करें।इसके बाद Create Blog पर क्लिक करके नीचे दिए गए Step को follow करें।

Title:-
अब आपको अपने ब्लॉग का Title लिखने के लिए आ रहा होगा अब आपको जिस नाम से अपना ब्लॉग साइट बनानी है वो लिखिए निचे Screenshot देखिये।

free blogging website kaise Banaye?

Address :-
अपने blog का address लिखिए यह वो aadress होता है जिसे लोग Google में Search करके आपके blog तक पहुँचते है जैसे www.techgyanhindi.blogspot.com अगर आपके द्वारा दिया गया address available होगा तो आपको “This Blog address is available” मैसेज दिखाई देगा। जैसा की आप देख रहे है जो Address मैंने Choose किया है वो अवेब्ले नहीं ह तो मुझे दूसरा Addres लेना होगा . free blogging website

Choose Display Name:-

अब आपको Display name choose करने काOption दे रहा होगा
यह वो नाम है जो आपकी Blog पर दिखेगा अपना Display name चुनिए।

THEME:-

अब आपको अपने ब्लॉग के लिए अच्छी सी Theme चुन्नी है अपने मन पसंद की उसके लिए आपको अपने स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में एक Menu दिखाई दे रहा होगा वही आपको थोड़ा निचे Theme का option भी दिखाई दे रहा होगा वह क्लिक कीजिये फिर आपके पास बोहोत से Theme के Template मिल जायेंगे किसी एक को चुन लीजिय।कोई भी एक थीम चुनने के बाद अब उसे अप्लाई कर दीजिये।

free blogging website kaise Banaye?
screenshot में आप देख सकते है theme का option दिखाई दे रहा है वह क्लिक करते ही Rightside में बहुत सारे theme के template मिल जायेंगे आपको उसमे से एक को चुन लीजिये

फिर आपको उसे Customize करने का option भी दिखेगा उसको आप अपने मन मुताबिक Design कर सकते है अब आपका एकBasic blogger site ready है अब आप ब्लॉग लिखने के लिए।
Left side में सबसे ऊपर new post के option पे Click कीजिये और अपने ब्लॉग को एक Title देके और उसके बारे में लिखना स्टार्ट कर दीजिये लिखने के बाद वही Right Side में ऊपर की ओर Publish का Option मिलेगा फिर उसे Publish कर दीजिये आपका लिखा हुआ ब्लॉग अब सबको दिखने के लिए Ready हो जायेगा
तो ये था free blogging website kaise Banaye?

Artcle tag :- free blogging website

Sharing Is Caring:

Leave a Comment