Computer Science engineer क्या है? कंप्यूटर साइंस इंजीनियर की जानकारी हिंदी में complete best guide 2023

Computer Science क्या है? कंप्यूटर साइंस की जानकारी हिंदी में, कोर्स फीस, स्कोप, नौकरी, सैलरी

  इस आर्टिकल के हम ये जानेंगे की Computer Science क्या  है CS यानी की Computer Science अगर आज कल देखा जाए तो कंप्यूटर हमारे जिंदगी का हिशा बन गया है  जिसकी हेल्प से हमारा बहुत सारा काम हर बैठे ही आसानी  से हो जाता है हमको कही जाने की जरूरत भी नहीं परती जैसे शॉपिंग,मोबाइल रिचार्ज ,ऑनलाइन फॉर्म फिलअप,ऑनलाइन एजुकेशन,गेम ,ऑफिस का काम ऐसे बहुत सारे काम तो ये सब पॉसिबल हुआ है

कंप्यूटर विज्ञान यानी की Computer Science की वजह से आज के डिजिटल युग के पीछे Computreअंड Computer Science का बहुत बड़ा जोगदान है क्यू की अगर कंप्यूटर नहीं होता तो इंटरनेट भी नही होता और कंप्यूटर साइंस भी नही होता जो की न्यू प्रोग्राम और एप्लीकेशन को तैयार करते है ताकि हम अपना सारा काम डिजिटल तरीके से कर सके कम्प्यूटर के बारे में आप बहुत सुना और पढ़ा होगा

लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ये जानेंगे की कंप्यूटर साइंस क्या है और कैसे कंप्यूटर साइंस इंजीनयर कैसे बने,इसे सीखने के लिए आप को कोन सा कोर्स करना होगा और esme kis tarh ke कैरियर के ऑप्शन मिलेंगे यानी की जॉब अपॉर्चुनिटी तो सबसे पहले जानेंगे की कंप्यूटर साइंस क्या है

CS क्या है\

Computer science

Computer Science Computer के बेसिक uses और इसके अध्यन या पढ़ाई को Computer Science कहा जाता है Computer Science के अंतर्गत Computer से जुड़े उपकरणों के बारे में अध्यन करवा जाता है इस फील्ड में Soft Ware और Soft Ware बनाने के स्किल को पढ़ाया जाता है यानी की खास फोकस किया जाता है Computer Science में 

Computer दो चिझो से जोर कर बनाया गया है येक है Hardware और दूसरा है Software
  Computer इन दोनो के मिलने पर ही काम करता है Computer Engineer में सभी तरह के हार्ड वेयर के बारे में अच्छी तरह से पढ़िए जाता है और Computer Science के अंतर्गत System Software,Multimedia Application,Digital Electronics,Data base system,Computer Networking के बारे में पढ़ाया जाता है कंप्यूटर साइंस के Software के अलावा Algoritham,Theory,Logic, Data Structure, और programing language भी पढ़ाया जाता है


Computer science के डिग्री हासिल करने के बाद येक स्टीडेंट्स कोड बना सकता है प्रोग्राम को लिख सकते है प्रोब्लम सॉल्विंग ल्गोरिथम बना सकते है जिससे की ओ ये पता करते है की येक कंप्यूटर सिस्टम क्या क्या कर सकता है और साथ में ये भी की क्या नही कर सकता


Computer scientist हमेशा कुछ नया खोजने का कोशी करते रहते है ओ कंप्यूटर के माध्यम से नए नए चीजे करवाने या अधिक कुशलता से पूरा करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाते है,Wedsite बनाते है और साथ ही साथ सॉफ्टवेयर प्रोग्राम भी बिख्शित करते रहते है हमने ये जाना   की computer science क्या  है अब हम आगे ये जानेंगे की कंप्यूटर साइंस करने के लिए कोन कोन सी कोर्स करनी की जरूरत है

Important Course of Computer Science Engineering

Computer Science

अगर हम आधुनिक युग का बात करे यानी की आज कल को युग तो सारा काम कंप्यूटर से हेल्प से ही हो रहा है लिहाजा इनको संचालित करने के लिए लोगों की डिमांड भी दिन प्रति दिन बढ़ते जा रही हैं इसी लिए इस फील्ड में बेहतर कैरियर के ऑप्शन महजूद है बस आप को अपनी पढ़ाई फोकस और डेडीकेशन के साथ करने की जरूरत है इस फील्ड में आप को अपना कैरियर बनाना बहुत ही आसान है कंप्यूटर साइंस में कैरियर बनाने के बहुत फायदे है

जैसे की आप को बहुत सारे courses मिलेंगे आप अपना रुचि के अनुसार अपना पढ़ाई कर सकते हैं जो को आप को कंप्यूटर के फील्ड के बारे आप को मार्ग दर्शन करवाते है कंप्यूटर साइंस की कोर्स आप किसी ऑनलाइन या किसी इंस्टीट्यूशन में दाखिला लेकर आसानी से कर सकते है अब आप को कुछ कंप्यूटर साइंस के इंपोर्टेंट कोर्स के बारे में बताया गया है जो की आप अपना किसी ऑनलाइन या ऑफलाइन इंस्टीट्यूशन में निम्न कोर्स से अपना दाखिला करवा सकते है

(1)DEGREE COURSE IN Computer Science Engineering

DRGREE COURSE IN COMPUTER SCIENCE में आप Undergraduate, Postgraduate, और डॉक्टरेट की डिग्री की पढ़ाई कर सकते है इस कोर्स को पूरा करना का समय सीमा 3 साल से लेकर 5 साल तक का होता है अगर आप UG degree के बाद PG degree भी पूरा करना चाहते है तो आप को पाच साल का समय लगेगा इसके अलावा UG और PG करने के बाद डॉक्टरेट की डिग्री भी हासिल करना चाहते है तो आप को पढ़ाई पूरी करने में 8 से 10 साल का समय लग सकता है

शैक्षणिक योग्यता

अगर हम ये बात करे की क्या होती है शैक्षणिक योग्यता इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए अगर आप UG में दाखिला लेना चाहते है तो आप के पास 12th की Qualification होनी चाहिए जिसमे आप को अपना क्लास 12th की पढ़ाई साइंस सब्जेक्ट के साथ करना होगा तब की जाकर आप UG में computer science की पढ़ाई कर सकते है
Computer science में ग्रेजुएट होने के लिए दो कोर्स होते है
B.SC Computer Science
BCA(Bachlor of computer application)


तो आप को दोनो में से कोई येक कोर्स को  च्वाइस करके आप को अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी परती है
PG की डिग्री के लिए आप के पास ग्रेजुएशन का डिग्री होना अनिवार्य है तब ही आप PG का पढ़ाई कर सकते है अगर हम अब PG का बात करे तो इसमें भी दो कोर्स की पढ़ाई होती है
MSc
MCA


जिसकी समय सीमा दो साल की होती है Doctorate की Degree के लिए आपके पास Postgraduation की डिग्री होनी चाहिए इसमें पीएचडी की पढ़ाई होती है जिसकी समय सीमा 3 से 5 साल तक का होता है भारत में बहुत सारी यूनिवर्सिटी है जहा पर आप इन कोर्स करने के लिए दाखिला ले सकते है

Diploma course in computer science Engineering

जिन बच्चों को कंप्यूटर साइंस के फील्ड में हमारत हासिल करना है साथ में ओ ये चाहते है की हम UG या PG का पढ़ाई न करे तो डिप्लोमा कोर्स की डिग्री साहिल करके अपनी सपनो को सकार कर सकते है इस कोर्स में बच्चो को कंप्यूटर साइंस,IT के फंडामेंटल पढ़ाई जाती है इस कोर्स को किसी कॉलेज या किसी इंस्टीट्यूट में दाखिला लेकर आप कर सकते है डिप्लोमा का कोर्स करने के लिए काम से काम आप के पास मेट्रिकुलेशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए और इस कोर्स की समय सीमा 1 साल से लेकर 3 साल तक का होता है इस डिग्री के बाद आप बहुत सारे जॉब प्रोफाइल पे काम कर सकते है जैसे

Progrqmer
Technical Writter
System Analist
Software Engineer
Operation Executive
तो Computer Science की डिग्री करते समय बहुत सारे सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है

Computer science Engineering के कुछ Important Subjects

Algorithms, Web Technology, Data Structure, Programming Language, Database System, Computer Networks, Math for Computer Science, Artificial Intelligence, Machine Learning, Graphics and Audio Design, Microprocessor, Operating System.

Computer Science Engineering कैरियर ऑप्शन

अब हम ये जानेंगे की हमारे पास क्या क्या जॉब ऑप्शन होता है Computer Science के डिग्री लेने के बाद computer science के फील्ड में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के फ़्यूचर प्रोस्पेक्ट बहुत ही शानदार होते है आज कल हम जिस दुनिया में रह रहे है इसको टेक्नोलॉजी की दुनिया कहा जाता है क्युकी हर येक काम टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है और हर कोई इस डिपेंडेंट है तो हम इस तकनीक के उन्नति के बिना हम भविष की कल्पना भी नही कर सकते है लगकतार विकाश हो रहा है computer science me रोजगार के बहुत से फील्ड है जैसे
Software Companies, IT Companie Banking Sectors, Consultancies, Financial Institutions, Governmen Agencies, Schools and Colleges

इन क्षेत्रों में प्रमुख नौकरियों की सूचि ये है:

  • Software Developer
  • Computer System Analyst
  • Database Administrator Web Developer
  • Computer and Information Research Scientist IT Project Manager
  • Information Security Analyst Computer Network Architect Software System Engineer
  • Mobile Application Developer Telecommunication Manager
  • IT Officer System Admin
  • Lab Assistant Teacher & Lecturer

Sharing Is Caring:

Leave a Comment