CMA Course:- CMA सर्टिफिकेशन कोर्स आप इंडियन से भी कर सकते है या आप फॉरेन Country से भी कर सकते हैं Basically बहुत सारे स्टूडेंट के मन में ये हमेशा बना रहता है की हमे CMA कहा से करना चाहिए इंडियन से या किसी फॉरेन कंट्री से साथ में ये भी की CMA क्या होता हैं ये सब हम इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे।
CMA Course क्या होता हैं Certified Management Accountant( प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार) Course

सबसे पहले हमको ये जानना जरूरी हैं की CMA क्या होता हैं,CMA(certified Management Accountant) कोर्स ग्लोबली ऑर्गेनाइज्ड सर्टिफिकेशन कोर्स है अगर आप की इंटरेस्ट Managment Accounting और Financial Managment जैसे सब्जेक्ट में है तो आप को CMA कोर्स करना चाहिए। इंडियन में CMA सर्टिफिकेट कोर्स की डिग्री ICAI(The Institute Of Cost Account Of India) के द्वारा Issue करवाई जाति हैं जो की इस एग्जाम को कंडक्ट करवाती हैं CMA Program खाश कर के Valuation Issue,Financial System Managment, Working,Capital Policy और External Finalcial Reporting पर फॉक्स हैं।
CMA Course Program का ड्यूरेशन क्या है ( कितना समय लगता है CMA karne me ):
इंडिया के अंदर हम बात करें तो सबसे पहले यह कि यह प्रोग्राम का जो Duration है वो फिक्स नहीं है फ्लैक्सिबल है मतलब की जो नॉर्मल कोर्सेज होते हैं जैसे बीटेक,बीएससी की तरह फिक्स नहीं है यहां पर अगर आप इंडिया की बात करो तो इंडिया में ये आप पर निर्भर करता है कि आप कितने सालों आप इस कोर्स को कंप्लीट करते हैं
अगर देखा जाएं तो इंडिया में इस कोर्स को पूरा करने के लिए 3 से 4 साल लगता है यह आपके लेवल ऑफ फोकस एंड डिटरमिनेशन पर निर्धारित है। इसका मतलब यह कि आप इस कोर्स को कितने दिनों में या कितने सालों में पूरा करते हैं अगर वही फॉरेन कंट्री का बात करें तो जैसे US मैं कम से कम 6 महीने में इस कोर्स को पूरा किया जा हैं अगर आमतैर पर देखा जाए तो US में इस कोर्स को एक से डेढ़ साल के अंदर CMA Program ko पूरा किया जाता सकता हैं
CMA Course Eligibility Criteria (शैक्षणिक योग्यता) In Hindi :
इस कोर्स को करने के लिए कोई भी Age लिमिट नहीं है किसी भी Age के स्टूडेंट इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकता हैं
इस कोर्स में 3 level (Level 1,Level 2,Level 3)होते हैं।
Level 1:- Foundation/
Level 2:- Intermediate
Level 3:- Final
कोर्स के लिए Eligibilty Criteria यह है कि अगर आपने ने 10th पास किया है या फिर आप 12 पास करने वाले हैं या अगर आप 12th पास कर हो गए हो तो आप इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हो आप एग्जाम के लिए तभी अपीयर हो सकते है जब आप ने क्लास 12th Pass Out कर लिए हों। CMA Foundation aap 12th के बाद कर सकते हैं कोई भी बोर्ड से
CMA Intermediat के लिए आप को Basically CMA Foundation को पूरा करना होगा मतलब आप को क्वालीफाई करना होगा तब जागे आप CMA Intermediat के लिए Eligible होगे।इसके अलावा अगर आप ने स्नातक( ग्रेजुएशन) किया हुआ है किसी भी स्ट्रीम से या किसी भी फील्ड लेकिन find Art नही होना चाहिए तो आप CAM Intermediat का एग्जाम दे सकते हो CMA Foundation देने की जरूरत नहीं हैं।
इसके अलावा आप ने अगर CS Foundation क्वालीफाई किया है तो भी आप CMA Intermediat का एग्जाम दे सकते हैं या अगर आप ने CA Intermediat क्वालीफाई किया है तो भी आप CMA Intermediat का एग्जाम दे सकते हों तो ये सारी Eligibility Criteria है CMA Intermediat के लिए।
CMA final के लिए आप को CMA Intermediat क्वालीफाई करना पारेगा उसके बाद आप finalcially अपीयर होते हैं हमने ये जान लिए की सीमा क्या होता है इसकी Eligibility Criteria क्या होती है अब हम ये जानेंगे की कोन कोन सी Paper पढ़ना परता हैं।
CMA सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए Total आप के 20 पेपर होते हैं
जो पहला स्टेज होता है CMA foundation का उसमे 4 पेपर होते है और CMA Course Intermediat में दो ग्रुप होता है group 1&2
Group 1 में टोटल 4 सबजेक्ट होता है और Group 2 में भी टोटल 4 पेपर होते है।
CMA Final में भी दो Group होते हैं Group 1और Group 2 दोनो Group me 4 -4 paper होते हैं इस तरह से टोटल हमलोग को CMA Course में 20 पेपर पढ़ना परता है
CMA Course के लिए रजिस्ट्रेशन कैस करें।
Badically आप को CMA Course registration कब भरना है कैसे भरना है और कहा भरना है सबसे पहले जो CMA का institute हैं ICAI Throughout the year active रहता हैं लेकिन अगर आप CMA सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आप को एग्जाम के 4 Month पहले अप्लाई करना होगा मतलब आप को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
ये एग्जाम mainly साल में दो बार होता है जून और दिसंबर के मंथ में अगर आप जून में एग्जाम देना चाहते हो तो आप को 31 जनवरी के पहले आप को फॉर्म भरना पायेगा अगर आप दिसंबर के मंथ में एग्जाम देना चाहते है तो आप को 31 जुलाई के पहले फॉर्म भरना पायेगा आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो मोड में अप्लाई कर सकते हैं
CMA रजिस्ट्रेशन fee कितनी होती हैं
CMA Foundation:-4,000
CMA Intermediat:-20,000
CMA Final : 17,000
ये जो आप का Intetmediat का रजिस्ट्रेशन fee हैं आप इंस्टॉलमेंट पर भी जमा कर सकते है First इंस्टॉलमेंट में 12,000 और दूसरे इंस्टॉलमेंट में 8,000 जमा कर सकते है इस तरह से आप इंस्टॉलमेंट में भी जमा कर सकते हैं।
CMA Course Examination pattern
जैसे आप को ये तो पता चल ही गया होगा को CMA क्या होता है,कब कर सकते है , हमको ये पता है की CMA कोर्स में टोटल 20 पेपर होते है और सारे पेपर में 100 मार्क्स के क्वेश्चन पूछते जाते हैं जो की सब्जेक्टिव एंड ऑब्जेक्टिव दोनो पैटर्न में होता हैं 60 परसेंटेज ऑब्जेक्टिव और 40 परसेंट सब्जेक्टिव होता हैं आप इंग्लिश या हिंदी किसी में भी एग्जाम दे सकते है इस एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नही होती हैं,3 hours का एग्जाम होता है
जब आप foundation Complete kar लेते हो उसके बाद intetmadiate क्वालीफाई कर लेते हो तो उसके बाद Minimum 6 Month की आप को ट्रेनिंग करना परता है इसके बाद ही आप फाइनल का एग्जाम दे सकते हो
जॉब Apportunity after CMA Course सर्टिफिफेक्शन
CMA सर्टिफिकेशन में आप को बहुत सारी ऑपर्च्युनिटी है डोमेस्टिक के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी अगर देखा जाए तो CMA सर्टिफिकेशन कोर्स आप को Managment,Accountant,Financial स्केल को Enhance करता हैं और साथ में करियर पोटेंशियल को भी बढ़ावा देती है
Job Roles जो आप CMA Course के बाद Except kar सकते हैं
CFO:- Chief Financial Officer
Finalcial Annlysis
Corporate Controller
Financial Controller
Chief Envestment Officer
Finance Officer
Finance Manager
Cost Accountant
Cost Manager
Managment Accountant
इसके अलावा कुछ ऐसे जॉब रोल्स है जो केवल CMA Candidate ही कर सकते हैं जैसे Audit का जैसे GST Audit, Internal Audit का ये जो पोस्ट है केवल CMA के लिए ही बना हैं
क्या हमे ये बस जन लेने से हो जाए गा की CMA क्या होता है , कब और कैसे कार्य से हो जाए गा नही हमे ये जानना बहुत जरूरी है की कैन कैन सी ऐसे कंपनी है जो जॉब पी करती है CMA सर्टिफिकेशन कोर्स करने के बाद।तो आए जानते है जैसे PSUs, Electricity,Banking Companies या Private Limited Companies, Public Limited Companies, Infrastructure Companies और बहुत सारी बड़ी बड़ी companies हैं जो आप को जॉब ऑफर करती है
CMA Course के बाद सैलरी कितनी मिलती हैं
जो आप की Basic सैलरी होती है CMA Course करने के बाद ओ आप का 6 to 8 lakhs का पैकेज होता हैं और ये बिलकुल का और CS के तरह ही हैं अगर आप के पास अच्छा स्किल या नॉलेज है तो आप और सैलरी पा सकते हैं
मुझे आशा है की आप को CMA Course से रिलेटेड सभी जानकारी मिल गए होगी जैसे CMA Course क्या होता है ,जॉब अपॉर्चुनिटी क्या है, इत्यादि मिल गए होगी अगर आप को और कुछ dout होगा तो आप कॉमेंट कर सकते है।