Civil Engineering क्या है और Civil Engineering कैसे करे :-आप को इस आर्टिकल से ये पता चलेंगा की सिविल इंजिनियर बनने के लिए कोनसी पढाई करनी होती हैं इसका सिलेब्स क्या है और येक सिविल इंजीनियरिंग बनने की पूरी जानकारी जैसे civil Engineering क्या होता है
Civil Engineering आप को बता दे की येक सिविल इंजीनियरिंग बनना इतना आसान नहीं है इसके लिए आप को बहुत हेमनत करनी की जरूरी है अगर आप ने ये सोच लिए है की अब कैरियर Civil Engineering में ही बनाना है
तो आप को Civil Engineering की पढ़ाई को बहुत फोकस और डेडीकेशन के साथ करना होगा तब जी जाकर आप येक जानकार Civil Engineering बन सकते है यानी की आप civil Engineering की पढ़ाई मजाक मजाक में न पढ़े नही तो जॉब तो बहुत दूर की बात है आप येक अच्छे Civil Engineering भी नही बन पाएंगे इसलिए आप को अपनी सै प्रतिशत पढ़ाई पर देनी होगी तब ही जाकर आप बहुत अच्छा और बेहतर करियर बना सकते है तो अब हम ये जानेंगे की कैसे Civil Engineering बन सकते है और इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन होना जरूरी होता है
Civil Engineering क्या होता है
आमान भाषा में कहे तो सिविल इंजीनियरिंग एक तरह का प्रोफशनल इंजीनियरिंग कोर्स होता है। जिसकी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप एक सिविल इंजिनियर (Civil Engineer) कहलायेंगे। येक Civil Engineering का काम होता है जैसे की :–
1.Desine
2.Constraction
3.Road
4.Building
5.Dam Constraction
6.Planing
ये सभी काम ये Civil Engineering का होता है जैसे येक घर की डिजाइन कैसे होगी,रोड कैसे बनेगी, इसमें क्या क्या समान लगेगा इत्यादि सारे काम येक Civil Engineering का होता है को की येक बहुत ही जीमादारी और मेहनत का काम होता है
Civil Engineering कैसे करे
अब हम ये जानेंगे की Civil Engineering कैसे किया जा सकता है सिविल इंजीनियरिंग आप दो तरह में कर सकते है एक होता है डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (diploma in vil engineering) जिन्हें हम जूनियर Civil Engineering भी कहते है जो की 3 साल का होता है जो आप 10th पास के बाद कर सकते है
और एक होता सीनियर सिविल इंजीनियरिंग जो की आप 12ths के बाद कर सकते है जो की पूरे 4 साल का कोर्स हाता है
सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी करने के बाद अगर आप आगे की पढ़ाई करना चाहते है तो आप (Post graduation) के लिए अप्लाई कर सकते है जिससे हम मास्टर इन सिविल इंजीनियरिंग भी कहते है
Course Of Civil Engineering
सिविल इंजीनियरिंग में आपको कुछ तरह तरह के इंजिनियर विषय मिलेंगे जैसे की कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग
(Construction Engineering), कोस्टल इजीनियरिग (Coastal Engineering), अर्थक्वेक इंजीनियरिंग (Earth)
ART
FLA
Quake Engineering) और भी कई सारे विषय है जिसे आप चुन सकते हैं और इसमें एक एक्सपर्ट बन सकते है और भी कई सारे विषय है जिसे आप चुन सकते है और इस येक एक्सपर्ट बन सकते है
Coastal engineering case
Structural engineering
Environmental sugling
Construction engineering
●Earthquake engineering (अर्थववेक इंजीनियरिण)
Forencic Engineering
Material science and engineering
Outside plant Engineering
Civil Engineering के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर बात करे सिविल इंजीनियरिंग की शैक्षणिक योग्यता की सिविल इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए आपके पास 12th में साइस सब्जेक्ट होना चाहिए। जिसमे आपके पास मैथ्स (Maths), फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry) सब्जेक्ट से पास होना पड़ेगा 12th में 60% मार्क्सजूनियर सिविल इंजिनियर चाहिए अगर आपका कोई एंट्रेंस एग्जाम देना है। सिविल इंजीनियरिंग के लिए जैस (IIT, AIEEE.) इत्यादि इन सब एग्जाम के लिए Junior civil engineer) के लिए 10th पास चाहिए
सिविल इंजीनियर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
अगर आप को सिविल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना है तो सब से पहले आप को 12 क्लास पास करना होगा ओभी मैथ्स,फिजिक्स,केमेस्ट्री सब्जेक्ट के साथ इसके अलावा आप के 12 में काम से काम 60 परसेंट मार्क्स होने ही चाहिए तभी आप किसी इंट्रेंस एग्जाम के लिए योग्य होंगे इसके अलावा आप 10ths के बाद भी सिविल इंजीनियरिंग कर सकते है जो की पॉलीटेक्निक जैसे एंट्रेंस एग्जाम को दे कर के कर सकते है। ये कोर्स 3 साल का होता है
यानी आप 10 की बाद सीधा कॉलेज में चले जायेंगे लेकिन ये येक जूनियर सिविल इंजीनियरिंग कोर्स है जिसे हम डिप्लोमा भी कहते है दुसरा है इंट्रेंस एग्जाम फॉर्म भरे और क्लियर करे जैसे ही आप 12 पास कर लेते है उसके बाद आप को B.Tech एंट्रेंस एग्जाम जैसे की आईआईटी,AIEEE,NIT और स्टेट गवर्नमेंट इत्यादि ऑल इंडियन लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म को भरे अगर आप सिविल इंजीनियरिंग के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो ध्यान रखे इन एग्जाम को क्लियर करना अनिवार्य है और इन एग्जाम को क्लियर करना इतना आसान नहीं है
आप को बहुत मेहनत की जरूरत परेगी है साल लाखों बच्चे इस एग्जाम में बैठते है और सिर्फ इंटेलिजेंट और स्मार्ट,हार्डवर्किंग स्टूडेंट्स ही इसे क्लियर कर पाते है तो आप en एंट्रेंस एग्जाम को मजाक में बिल्कुल न ले इसके अलावा कई सारे ऐसे भी कॉलेजेस होते है जो की स्टेट लेवल पर एग्जाम लेते है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है और कुछ ऐसे भी कॉलेज है जो की बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी डायरेक्ट एडमिशन ले लेते है यानी की डोनेशन दे करके जो की काफी महंगा करता है इसी लिए बेस्ट कॉलेज पाने के लिए आप को एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना बहुत जरूरी है
इंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आप को काउंकलीन करनी होगी जिसमे आप को मार्क्स और रैंक के आधार पर कॉलेज मिलता है जितनी अच्छी रैंक होगी उतना ही बेस्ट कॉलेज आप को मिल सकता है जिससे आप येक अच्छे सिविल इंजीनियरिंग बन सकते है काउंसलिंग के बाद सीधे आप को कॉलेज में एडमिशन लेना होता है उसके बाद आप को सिविल इंजीनियरिंग बैचलर डिग्री पूरी करनी होगी जैसे ही आप कॉलेज में एडमिशन ले लेते है उसके बाद आप को 4 साल तक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है जिसमे आप को बताया जाता है
की कैसे घर का map बनता है कैसे आप येक डिजाइन बना सकते है इत्यादि और इसी टाइम पर आप को सिविल इंजीनियरिंग के बारे में पढ़ाया जाता है आप को ध्यान से पढ़ना है और जिस भी कॉलेज में आप एडमिशन ले रहे है उसमे अच्छे से अच्छे मार्क्स लाने है
अगर आप को आगे जाकर वाकई में सिविल इंजीनियर बनना है तो और इसके बाद आप इंटर्नशिप करे डिग्री लेने के बाद जैसे ही आप सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ले उसके बाद आप इंटर्नशिप करे ताकि आप के पास एक्सपीरियंस मिल जाए येक प्रोफेशनल लेवल पर सिविल इंजीनियरिंग के लिए क्यू की अगर आप किसी भी कंपनी में सिविल इंजीनियर की पोस्ट के लिए अप्लाई करते है
तो आप से एक्सपीरियंस के बारे में पूछते है इसी लिए आप को बहुत जरूरी है की आप degree लेने के just बाद इंटेनशिप जरूर करे उसके बाद आप लाइसेंस के लिए अप्लाई करे अगर आप को हाई लेवल सिविल इंजीनियर बनना है और आप के लिए लाइसेंस लेना है। तो इसके पहले आप के पास कुछ सालो का एक्सपीरियंस होना चाहिए उसके बाद आप येक प्रोफेशन सिविल इंजीनियर के लिए लाइसेंस ले सकते है जैसे आप को लाइसेंस मिल जाए गा तो आप येक प्रोफेशनल सिविल इंजीनियर बन जानेंगे तो इस तरीके से आप येक सिविल इंजीनिय बन सकते है