Blogging kya hai or kaise kare best guide 2022

अगर आप blogging kya hai or kaise kare के बारे में जानने के लिए ये पढ़ रहे है तो मैं आपको कुछ Basic’s Idea दे देता हु पहले फिर हम इसको पूरी Detail में जानेंगे.
एक उदाहरण के तोर पे
आपको भी अगर आज के दिन में किसी सवाल का जवाब नहीं पता होता तो आप सीधे गूगल करते है और आपको उस सवाल का जवाब मिल जाता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की गूगल सब जानता है. गूगल का काम ये है की आपके सवाल से Related किस वेबसाइट पे उसका जवाब है उसको आप तक पहुंचना अब ऐसा तो है नहीं की जो सवाल आपके मन में आया वो और किसी को नहीं आया होगा.

तो उन्ही में से कुछ लोगो ने उस सवाल का जवाब अपनी ब्लॉग या वेबसाइट की सहायता से इंटरनेट पे Publish कर दिया ताकि Future में किसी को भी उस प्रॉब्लम का Solution चाहिए होगा तो वो लोग वो Particular Blog या वेबसाइट पे जाके अपनी सवाल का जवाब ढूंढ लेंगे


और हम कह सकते हैं जानकारी Share करने वाली Website को हम Blogging Website कहते है
और जानकारी Share करने वाले को हम Blogger कहते है
इस वक़त आप मेरी वेबसाइट पे है जहा से आपको ये Information मिल रही है वो एक Blogging Website है
और इस ब्लॉग को लिखने वाला तथा शेयर करने वाला हुआ मैं यानी प्रशांत तो मैं हुआ एक Blogger
ये तो था blogging kya hai
चाहिए अब जानते है
Blogging kaise kare?

blogging kya hai in hindi

blogging kya hai

एक अच्छा ब्लॉगर बनाने के लिए आपको बोहोत सी चीजों का ध्यान रखना होगा तभी आप एक Sucessfullऔर प्रोफेशनल ब्लॉगर बन पाएंगे और ब्लॉग्गिंग कर पाएंगे
चाहिए जानते है Blogging Kaise Kare?
और क्या क्या बातों का ध्यान रखना है हमे ब्लॉग्गिंग करने के लिए

blogging kaise kare

1. Choose Niche –

इसमें क्या करना है आपको कोई1 Tpoic पकड़ लेना है और Continually उसी Topic के ऊपर लिखना है
अगर आप कार से Related Topic Choose कर रहे हैोतो सिर्फ उसी पे ध्यानदीजिये और उसी से Related Topic लिखिए


कई बार क्या होता है हम टॉपिक से भटक जाते है तो जो भी Knowladge हमारे पास होती हैउसे हम पब्लिश कर देते है इस से हमारी जो टार्गेटेड ओडिन्स जो होती है उसको हमरे साइट्स पे भरोसा नहीं होता बेहतर ये होगा हम सिर्फ एक ही Tpoic पे Stick रहे ऊपर कोई दूसरा Topic हम न लिखे

2. Write unique & easy Content-

इसका मतलब है की आप जिस भी Topic के बारे में लिख रहे है. उस Topic के बारे में already कुछ लोगो ने लिखा ही होगा.
तो आपको कोशिश करना है की आपका लिखा हुआ Content या ब्लॉग बपोस्ट उन सभी से अलग हो क्योकि गूगल आपके लिखे हुए Content को तभी सबसे ऊपर Showकरेगा जब आपके द्वारा लिखा हुआ unique होगा


यूनिक के साथ साथ आपको अपना कंटेंट सरल रखना है ताकि आपके वेबसाइट के Readers आसानी से उस को समझ सके तभी आपके Readers आपकी वेबसाइट पर दुबारा आएंगे.

Passionate और Patient रहना होगा

ब्लॉगर बनना या ब्लॉग्गिंग करना इतना आसान नहीं है जितना ये दीखता है.
अगर आपको लगता है. की अपने कोई ब्लॉग लिखा और वो पब्लिश क्र देंगे तो आप उस ब्लॉग की वजह से पैसा कमाने लगेंगे तो ऐसा बिलकुल नहीं है
ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए इसके ऊपर मैंने ब्लॉग लिखा हुआ है आप वो भी पढ़ सकते है
लेकिन आपको बता दू की ब्लॉग्गिंग के प्रति आपको Passionate रहना होगा और Patient भी रहना होगा Results इतनी आसानी से और जलदी कभी नहीं आते


आप अपना ब्लॉग लिखते रहिये पीछे कभी मत हटिये अगर आपके ब्लॉग पर ट्रफ़फ़िके नहीं आ रहा है तो
आप इसे Continues बनाये रखिये एक न एक दिन आपके लिखे हुए ब्लॉग भी Rank करेंगे अगर आप ये सारी बात Follow करेंगे
और हा Rank के साथ साथ आप[के लिखे हुए ब्लॉग आपको पैसा कमा के भी देंगे
बस इंतजार कीजिये और लिखते रहिये .

उम्मीद है आपको ये तो पता चल गया होगा blogging kya hai और Blogging Kaise Kare?
अब मैं आपको बताऊंगा Next ब्लॉग में की
हम किस प्रकार से ब्लॉग्गिंग करे
आपको बता दू ब्लॉग्गिंग हम 2 प्रकार से कर सकते है
एक फ्री ब्लॉग्गिंग जिसमे हमको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट नहीं करनी होती और नहीं हमको होस्टिंग या वेबसाइट बनाने की जरूरत है .


और दूसरा है WordPress Blogging जिसके लिए हमे प्रोफेशनल वेबसाइट बना के ब्लॉग्गिंग करनी होती है इसमें आपको डोमेन होस्टिंग तथा खुद से ही वेबसाइट बनके ब्लॉग्गिंग करनी होती है

और साथ ही साथ ये भी बताऊंगा आपको दोनों में से कोनसा Choose करना चाहिए

आशा करता हु की आपको पता चल गया होगा blogging kya hai और Blogging Kaise Kare? तब तक के लिए ध्यानवाद अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो शेयर कीजिये कोई doubt होतो comment करके पूछ सकते है।

आर्टिकल टैग :- blogging kya hai

Sharing Is Caring:

Leave a Comment