2023 में ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें – Blogging kaise Shuru kare best guide

Blogging kaise Shuru kare in hindi:-मेरी माने तो आप दोनों में से कोई भी निर्णय ले वो आपके लिए बेहतर ही साबित होने वाला है चाहे आप इसे पार्ट टाइम में करे या फुल टाइम में


अगर आप अच्छा लिखते है और ब्लॉग्गिंग के साथ आप Continuity है तो मेरी माने तो ये आपको बोहोत ही जयदा हेल्प करेगा आने वाला समय में। क्योकि जिन्होंने ब्लॉग्गिंग आज से 5या 10 साल पहले शुरू की थी आज की Date में वो सारे Bloggers लाखो रुपया महीना अपने ब्लॉग से कमाते है। जी हां आप सही सुन रहे है वो लाखो रुपए सिर्फ

अपने लिखे हुए ब्लोग्स से कमा रहे है। क्या आप भी चाहते है की आने वाले समय में लाखो रुपए कामना। तो यही सही टाइम है अपना Blogging Career शुरू करने का इस वक़्त competition Average है तो Chances है की आप भी उन मशहूर Bloggers की लिस्ट में शामिल हो जाये।

क्योकि आने वाले समय में competition बोहोत जयदा होने वाला है तो तब काफी मुश्किल हो सकती है अपने लिखे ब्लोग्स को रैंक करवाना।
तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Blogging kaise Shuru kare और किन किन माध्यम से आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है। Blogging kaise Shuru kare in hindi

Blogging kaise Shuru kare in hindi

Blogging kaise Shuru kare

1सही Niche और भाषा का चयन कीजिये ।

Blogging kaise Shuru kare इसके लिए सबसे पहले आपको Niche Blog का चुनाव करना बहुत ही जयदा इम्पोर्टेन्ट होगा blogging शुरू करने से पहले आपको पहले ये Decide करना होगा की आप किस टॉपिक के बारे में अच्छे से अपने रीडर्स को समझा सजकते है और किस भाषा में समझा सकते है वो चाहे तो Hindi Languge हो सकती है या तो English Languge


तो जिस टॉपिक को आप Chosse करते है ब्लोग्स को लिखने के लिए वो आपका Niche चे ब्लॉग कह लाएगा
और आप अपने Niche को बार बार चेंज मत कीजिये क्योकि अगर आप एक ही टॉपिक के बारे में अच्छे से समझायेंगे तो आपकी Knowldge भी Increse होगी साथ ही साथ रीडर्स का भरोसा भी आप अपनी Knowldge से जीत सकते है।Blogging kaise Shuru kare

2. Blog Platform का चुनाव करना।

दोस्तों हमको सही ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का भी चुनाव करना होगा। वैसे तो बहुत ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है
लेकिन उनमे से दोही जयदा लोकप्रिय है
1. Blogger
2. WordPess


बात करें Blogger की तो ये पूरी तरह से Free platform है इसलिए इसमें आपको बहुत सी Limitation मिलती है
इसका मतलब आप अपने ब्लोग्स को अपने मन मुताबिक Customization तो बिलकुल नहीं कर पाएंग। साथ ही साथ थोड़ी Coading knowladge भी होना आवश्यक है जिस से आप हलकी फुलकी Customization तो कर ही पाएंगे। लेकिन ये एक बिना किसी Investment के साथ आपको बहुत अच्छी प्लेटफार्म देता है जहा आप ब्लॉग्गिंग की प्रैक्टिस कर सकते है।


अगर हम बात करे WordPress की तो ये बिलकुल फ्री नहीं है इसमें आपको Investment करना पड़गा लेकिन इसमें फिर आप अपने ब्लॉग को अपने मन मुताबिक Customize कर पाएंगे। और नाही इसमें आपको किसी भी प्रकार की Coading languge reqired है। और इसे Professional blogging वाले जयदा तर use करते है
तो फिलहाल के लिए जब तक आपको कॉन्फिडेंस नहीं आ जाता। आप ब्लॉगर पर प्रैक्टिस कर सकते है और जब आपको लगेगा आप वर्डप्रेस पर मूव करने के लिए रेडी है तब आप मुझसे Contact कर सकते है। और मैं आपकी सहायता कर दूंगा वर्डप्रेस पर मूव करने में। Blogging kaise Shuru kare

3. सही Domain नाम का चुनाव करना

दोस्तों Domain Name से मतलब है आपको अपनी ब्लॉग्गिंग साइट का एड्रेस Choose करना है। जैसे मेरी ब्लॉग्गिंग साइट का एड्रेस है Techgyan.info इसी तरह आपको भी अपने Niche ब्लॉग के लिए एक अच्छे से Domain नाम का चयन करना होगा उसी से आपके वेबसाइट की पहचान होगी


ये ध्यान रहे आप जयदा बड़ा Domain Name Choose न करे क्योकि इस से रीडर्स को आपकी वेबसाइट याद करने में प्रॉब्लम आ सकती है कोई भी अच्छा सा उनके नाम पहले सोच विचार कर के Choose कीजिये तब उसे बहुत ही ध्यानपूर्वक उसे Buy कीजिये कोई भी Domain आपको 500 से 1000 रुपए तक मार्किट में बोहोत सी कम्पनिया है

जो Domain Name बेचती है मई कुछ फेमस और अच्छी कम्पनियो के नाम Niche Mention कर दूंगा आप अपनी सहूलियत के हिसाब से वह से Buy कर लीजियेगा।
domain kaise buy kare? ispe bhi ek Particular article लिखा हुआ है आप चेक कर सकते हैं।


Note:- Domain Name खरीदते समय
अपने डोमेन की Spelling को सही से Check जरूर कर ले क्योकि अगर Spelling Mistake हो गयी और अपने बिना Check किये उसे खरीद लिया तो आपके पैसे बर्बाद हो जायेंगे आप उसे दुबारा Replace भी नहीं करवा सकते। तो इसे ध्यान पूर्वक Check करके ही ख़रीदे। Blogging kaise Shuru kare

डोमेन नाम बेचने वाली कंपनियों के नाम
Godady.com
hostinger.com
namecheap.com

3. Web Hosting का चुनाव करना

दोस्तों वेब होस्टिंग को मई आसानभाषा में समझाऊ तो
इंटरनेट की दुनिआ में आपको एक प्लाट बुय करना होता है जहा आप अपने वेबसाइट नामक घर को बना सकते है। इसका मतलब आपको वेबसाइट को रन करने के लिए कुछ पैसे लेकर आपको कुछ स्पेस दे देता है जहा आप अपनी वेबसाइट को रन कर सकते है


लेकिन ये सब ता ही लेना होता झाई जब आप वर्डप्रेस पर अपनी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट बना रहे हो
क्योकि ब्लॉगर पे तो सिर्फ आपको डोमेन नाम ही जरूरत पड़ती है ब्लोग्गेरापके ब्लॉग को वो अपनी होस्टिंग पर फ्री ऑफ़ कॉस्ट रन करता है लेकिन वर्डप्रेस के केस में आपको हर वो चीज लेनी होगी जो रिक्वायर्ड होगी अपना एक इंडिपेंडेंट ब्लॉग्गिंग वेबसाइट को रन करने के लि।


मई आपको कुछ फेमस होस्टिंग बेचने वाली साइट्स के नाम बता देता हु Niche वह से आप इसको खरीद सकते है
होस्टिंग कैसे ख़रीदे इस्पे भी आपके लिए एक Particular article लिखा हुआ है आप चेक कर सकते हैं।Blogging kaise Shuru kare

Web Hosting बेचने वाली कंपनियों के नाम :-

godady.com

hostinger.com

namecheap.com

bluehost.com

note:-Web hosting खरीदते समय भी आपको अपन डोमेन नाम को ध्यानपूर्वक ही होस्टिंग सर्वर से कनेक्ट करना है
जो अपने डोमेन नाम बुय किया है वही अस आईटी इस कॉपी पेस्ट कर दीजिये नहीं तो स्पेलिंग मिस्टेक हो जाने पर आपके द्वारा लिखा हुआ डोमेन नाम कनेक्ट हो जायेगा तो आप जो डोमेन नाम बुय किये है और अगर वो सही है तभी होस्टिंग लीजिये और लेते समय तस्सली से एक एक स्पीलिंग चेक कर के ही डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट कीजिये


Domain ko hosting se kaise connect kare? इस्पे भी एक Particular article लिखा हुआ है इसको भी पढ़े और सिख लीजिये| Blogging kaise Shuru kare

4. WordPress install करना

एक बार जब आप Domain और Hosting खरीद के उसे आपस मे Connect क्र लेते है तब होस्टिंग प्रोवाइडर द्वारा आपके ईमेल पे एक लिंक मिलता है जो आपके होस्टिंग के दासबोर्ड पे ले जाता है जहा आपको बोहोत से फीचर्स दीखते हैं। उसी में से एक फीचर्स होता है WordPress installtion का एक बार सब कुछ Process होने के बाद आप अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस के सहायता से आकर्षक बना सकते हो और अपने ब्लॉग को स्टार्ट कर सकते है
वर्डप्रेस इंस्टाल करने के बाद उसमे आप अपने मन मुताबिक Theme भी Install कर सकते है


जैसा आपको ठीक लगे आपको बोहोत सी Free theme मिल जाती है अगर Paid WordPress theme चाहिए तो वर्डप्रेस Paid WordPress theme भी प्रोवाइड करता है जो की काफी एडवांस लेवेल की चीज हो जाती है फिलहाल आप फ्री थीम का use करके ही ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है

Note;– यह सारी बाते थोड़ा टेक्निकल हो सकता है अगर आप bignner है पर चिंता की कोई बात नहीं अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है इस प्रोसेस में तो आप मुझसे मी Contact कर सकते है आपकी सहायता के लिए हमेसा त्यार हु मैं।

आशा करता हु आपको बोहोत सी बाते समझ आ गयी होंगी अगर कुछ समझ नहीं आता तो आप कमेंट कर के मुझसे पूछ सकते है।

ध्यानवाद

आर्टिकल टैग :- Blogging kaise Shuru kare, Blogging kaise Shuru kare

Sharing Is Caring:

Leave a Comment