WordPress सबसे Famouse & easy to use CMS है जोकि वेबसाइट बनाने के लिए पूरी दुनिआ में USE किया जाता हैं।
वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान हैं आप भी वर्डप्रेस की Help से अपने लिए वेबसाइट बना सकते है। अगर आपको भी वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना सीखना है तो मेरा यह Article जरूर पढ़े आप भी
10 min me WordPress par website kaise Banaye सिख जायेंगे।
वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना आसान है इसलिए उसे बनाने में New Users कुछ Common Mistakes कर देते है आज उन्ही 5 common WordPress mistakes के बारे में जानेगे तो चलिए शुरू करते है और जाने है 5 common WordPress mistakes of WordPress and how to fix that ( 5 सामान्य वर्डप्रेस पे की जाने वाली गलतिया और उनको कैसे सही करे ? )अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस पर है आप भी ध्यान पूर्वक इस Article को पढ़िए और Check कीजिये क्या अपने भी तो ये Mistakes नहीं कर रखी है ?
Common WordPress Mistakes

1 WordPress को Sub-folder me Install Karna
जब भी हम वर्डप्रेस को Manual रूप से इंस्टॉल करें, सबसे पहले वर्डप्रेस की Zip file को डाउनलोड करें, उसके बाद हमें अपने hosting में FTP की मदद से Uplod karke unzip करते हैं जब हमेवर्डप्रेस फाइल को unzip करता है तो वर्डप्रेस की सबी फाइल्स वर्डप्रेस फोल्डर के अंदर होती है, जिसको हमे main Directory में डालना होता है.. कुछ लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते या वर्डप्रेस फोल्डर के अंदर ही वर्डप्रेस को इंस्टॉल करते हैं।
अगर आप इस सब झंझट से बचना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट भी वर्डप्रेस Install कर सकते हैं।
2. Permalink ka use na karna
जेसे हि वर्डप्रेस इंस्टाल करने के बाद वेबसाइट लाइव होती है, हमारे लिए Default स्थाpermalink Post_ID में होता है जो की नंबर की तरह होता है .. जेसे उदाहरण:
ये जो लिंक है वो ना तो User friendly है या ना हायSearch engine firendly. मतलब लिंक को देख कर कोई नहीं समाज सकता है की लिंक में क्या है.. वही हम इसे बदल कर बड़ा बना सकते हैं..
www.techgyan.info/Wordpress-common-mistakes
आप दोनो लिंक्स को देख कर खुद समझ सकते हैं, की कोंसा लिंक बड़ा है। एसईओ के नजरिए से देखे तो बड़ा वाला लिंक सही है क्योकी इसमे कीवर्ड जिसपे हम फोकस कर रहे हैं वो आ रहा है।
WordPress Permalink सेट करने के लिए, Dashboard> Settings > Permalinks पर जाना है.. उसके बाद /%postname%/ ko select करना है
3. Incomplete Page Publish karna
जब भी कोई पोस्ट करता है तो पेज बनाता है, तो बहुत बार ऐसा होता है वो पूरा नहीं होता या बिना उसे ठीक से देखे या बिना Proofreading करे हमें Publish कर देता है।
कोई पेज पब्लिश होता है वो गूगल जल्दी इंडेक्स करता है, तो अगर उसमें कुछ कमी होता है तो गूगल यूजर को ऐसा ही दिखेगा, जिस वेबसाइट की REpotation खराब होती है।
जब भी आप कोई पेज Publish करे, उसकी Proofreading जरूर करे, या साथ ही ये देखे की उसमे सब कुछ ठीक तरह से है के नहीं.. उसके बाद ही Publish बटन पर क्लिक करें।
4. Regular Backup Naa lena
ये ऐसी गल्ती है जो सब ब्लॉगर करते ही हैं, मैंने भी की थी.. जिस्का परिणम ये रहा मेरी 6 महीने की कड़ी Hardwork पानी में चली गई।
जो भी वेबसाइट में हम material डाल रहे है या कुछ भी बदल कर रहे हैं उसका अगर हमारे पास कोई Backup नहीं है या हमारी वेबसाइट के साथ कुछ गलत होता है.. अब वो हैक हो या हमसे ही कुछ गलत हो उसे Recover करने का सिरफ एक तारिका है वो है backup .
वो कहते हैं ना, लोग अपनी गलतियों से ही सिख कर आगे बढ़ते हैं.. पर मैं चाहता हूं आप वो गलत दुबारा ना करे जो में कर चुका हूं।
*आप वर्डप्रेस बैकअप लेने के लिए कोई भी बैकअप प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं .. जैसा अपडेट, जिस मदद से Automatic हमें रेगुलर अपनी वेबसाइट का बैकअप ले सकते हैं.
5. Bina Kaam ki Plugin use karna
वर्डप्रेस के जो सबसे खास इसे करें वर्डप्रेस को ब्लॉगर से बेहतर बनाना है वो है प्लगइन्स, क्यों की हम प्लगइन की मदद से अपनी वेबसाइट में कुछ भी मजेदारता जोड़ें कर सकते हैं ..
प्लगइन की मदद से वेबसाइट में कोई भी फीचर ऐड करना हो या रिमूव करना हो हम कर सकते हैं।
इस सबसे सबसे पहले चेक करें जितनी भी प्लगइन करें आपने वर्डप्रेस मुझे इंस्टॉल करके रखी है वो काम की है भी नहीं, वर्ना उन्को अभी uninstall करे।