5 Best WordPress SEO Plugin in Hindi

Best WordPress SEO Plugin:- वर्डप्रेस वेबसाइट के मालिक है ऑर्डर Article या ये business website के मालिक है और उसका एक अच्छा सा SEO करना चाहते है लेकिन सो करना नहीं आता तो चिंता की कोई बात नहीं है यहाँ wordpress खुद आपकी हेल्प करेगा। वो भी बिलकुल मुफ्त में। जी हां wordpress एकमात्र ऐसा platform है जो आपको WordPress SEO Plugin देता है वो भी बिलकुल free तो चलिए इस article के through वो कोनसे 5 Best WordPress SEO Plugin है जिनको हमें इस्तेमाल करना चाहिए। इन पांचो प्लगइन में से कोई भी 1 आप उसे कर सकते है अपने वेबसाइट के अच्छे सो के लिए।

1 .) Yoast WordPress SEo Plugin

5 Best WordPress SEO Plugin

Yoast SEO Plugin WordPress की सबसे old और सबसे Best WordPress SEO Plugin में से एक है. आप yoast SEO को WordPress के Plugin Section में जाकर मुफ्त में Install और Activate कर के उस्तेमाल कर पाएंगे।

इसकीलोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की अपनी Website का SEO करने के लिए लाखो की संख्या में लोग Yoast SEO Plugin का इस्तेमाल करते है।

इस Yoast SEO Plugin को इस्तेमाल करना बहुत easy है. अगर आपको SEO की थोड़ी बहुत समझ है तो आप इस Plugin की मदद से बहुत ही आसानी से SEO कर पायेंगे अपनी साइट के लिए।

Yoast SEO Features

  1. Title और meta tags को Customize कर पाएंगे .
  2. अपने Post, Pages और Tags में Meta Description लिख पाएंगे .
  3. URL को SEO Friendly बना पाएंगे .
  4. Focus Keywords लगा पाएंगे
  5. Yoast SEO Social Media Tab की मदद से Open Graph Meta Data Sharing Content को Optimize कर सकेंगे .
  6. Search Console
  7. Link Counter
  8. Post या Page को Most Important (Cornerstone) बना पाएंगे
  9. Website में Sitemap बना पाएंगे .
  10. Robot.Txt और .htaccess file को Edit कर पाएंगे .
  11. वेबसाइट में Schema लगा पाएंगे .

2 .) Rank Math WordPress SEo Plugin

Wordpress SEO Plugin

Rank Math WordPress SEO Plugin new है लेकिन Best WordPress SEO Pluginमें से एक बन गया है Rank Math को हम All in One SEO Plugin कह सकते है। क्योकि इसमें बहुत सारे ऐसे Features Free में available है जो दूसरे SEO Plugins में पैसे देने के बाद ही मिल पते है।

अगर Rank Math WordPress SEO plugins की Ranking की बात करे तो कुछ ही समय में ये NO 2 का स्थान ले लिया है। . लाखो users इसे use कर रहे है. हम भी अपनी Website में Rank Math Plugin ही use करते है.kyoki यह काफी Advanced, Lightweight और आसान है.

Rank Math SEO Features

  • SEO titles/meta descriptions customize कर पाएंगे।
  • social media descriptions set कर पीएंगे
  • Focus keyword analysis कर पाएंगे और साथ ही साथ multiple keyword add कर सकते है।
  • XML Sitemap st कर सकते है।
  • Structured data/schema बना पाएंगे।
  • Search Console connect कर सकते है।
  • Local SEO and Knowledge Graph सिख सकेंगे।
  • Image SEO कर सकते है।
  • Internal Link suggestions देता है।
  • Breadcrumbs समझ सकते है।
  • Link Counter मिलेगा।
  • Redirections क्र सकते है।
  • 404 Monitor लगा सकेंगे।
  • Google Analytics को connect कर सकते है।
  • Basic WooCommerce SEO कर सकते है।

वैसे तो Rank Math के Free Plain में भी बहुत सारे Features आते है लेकिन आप इसका Premium Version भी इस्तेमाल करके और भी अच्छे features unable कर पाएंगे।

3. All In One SEO WordPress SEO Plugin

Wordpress SEO Plugin

All in One SEO for WordPress (AIOSEO) एक Best WordPress SEO Plugin है इसे 20 लाख से ज्यादा Websites में यूज़ किया जाता है. ये बहुत ही Advanced SEO Plugin है जिसका यूज़ करके आप अपनी WordPress Website का SEO कर पाएंगे.

All In One SEO Features

  • Rich Snippets Schema create कर सकते है।
  • SEO Custom User Roles create कर सकते है।
  • Google News Sitemaps create कर सकते है।
  • RSS Content create कर सकते है।
  • Local SEO कर पाएंगे।
  • Smart XML Sitemaps बना पाएंगे।
  • Social Media Integration कर पाएंगे। .
  • TruSEO On-Page Analysis कर सकते है।
  • Video SEO Sitemaps बना पाएंगे।
  • WooCommerce SEO कर पाएंगे।
  • Robots.txt Editor create कर पाएंगे।
  • SEO Audit Checklist मिल जाएगी।

3. WP Meta SEO WordPress SEO Plugin

Wordpress SEO Plugin

WP Meta SEO में बहुत ही Powerful और Useful Features मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने WordPress Website का SEO बड़े आराम से कर सकते है.

यहाँ आपको SEO के सभी मिलेंगे जिसे आप इसके Advanced डैशबोर्ड से Control कर सकते है.

WP Meta SEO Features

  • XML, HTML Sitemap Generator मिलता है।
  • Google Knowledge Graph मिल जायेगा।
  • SEO Health Monitor Dashboard दिखेगा।
  • Canonical Link ठीक कर पाएंगे
  • Robot Rule Settings कर सकते है।
  • 301 Redirect का option मिलेगा।
  • Rich Schema.org Markup बना सकेंगे।
  • Social Meta Graph बना सकते है।
  • Meta Tags – Title Tag, Meta Description. customize कर सकते है।

4. Praison SEO WordPress SEO Plugin

 WordPress SEO Plugin

Praison SEO Plugin बहुत hi Simple लेकिन बहुत ही powerful WordPress SEO Plugin है. इसका interface बहुत simple है इसलिए इसे एक Beginner भी easly इसे इस्तेमाल कर सकता है. इसमें बहुत सारे Advanced Featuresदेखने को मिल जायेंगे।

Praison SEO Plugin Features

  • Meta Description Optimisation कर पाएंगे
  • Title Optimisation कर सकते है।
  • Easy to implement SEO Plugin
  • Tag No Follow Option मिलेगा
  • Google Analytics Integration कर पाएंगे।
  • Google Authorship Integration कर पाएंगे
  • Beginners – Just install, it works fine
  • Canonical URL fix the issue
  • No Follow, No Index Settings कर सकेंगे।
  • XML Sitemap बना पाएंगे।
  • Breadcrumbs manage कर पाएंगे।
  • Google Webmaster Tools Verification कर सकेंगे।
  • Bing Webmaster Tool Verification का सकेंगे।
  • Alexa Verification कर सकते है।
  • Category No Follow Option मिलेगा आपको
  • Dated Page No Follow Options मिलेगा आपको।
  • Simple Shortcode Available होंगे।

आशा कर्त हु की आपको 5 Best WordPress SEO Plugin की यहजानकारी पसंद आयी होगी कोई doubt या सवाल हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

ध्यानवाद।


Sharing Is Caring:

Leave a Comment