10 Fresh & Best YouTube Channel Ideas in hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस Article ( Best YouTube Channel Ideas in hindi) की help से हम जानेगे 10 Fresh & Best YouTube Channel Ideas i hindi जो आप 2023 में भी Start कर सकते है क्योकि अभी भी इन चैनल्स में इतना potential बचा हुआ जिसकी help से आपका youtuber बनने का सपने को पूरा कर सकते है। तो चालिये इन सभी Best youtube channels के ideas को एक-एक करके जानते है।

youtube

1.Billionaire’s Lifestyle

Billionaires lifestyle यह एक ऐसा टॉपिक ओर Best youtube channels ideas में से एक है जिसे बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि कैसे एक बिलेनियर अपने पूरे दिन को जीता है वह सुबह उठने से लेकर शाम को सोने के पहले तक क्या-क्या चीजें करता है उसके रहने का तरीका उसके काम करने का ढंग उसका घर उसकी गाड़ी उसका नेटवर्क सब लोग जानना चाहते हैं कि यह कैसा है और कितना है तो यूट्यूब चैनल की सहायता से बिना  अपनाफेस रिवील किए  यह सारी जानकारी एक फोटो स्लाइड शो के जरिए दिखा सकते हैं और यह काफी डिमांडिंग वीडियोस  बी है और काफी मिलियंस में भी views आते है।  
channel:- the richest

youtube

2.Sleeping Music Channel

यह एक ऐसा टॉपिक है जिसे आजकल लोग काफी search करते हैं और काफी सारे चैनल Already youtube पर है जो मिलियंस में views पाते हैं क्योंकि आजकल की थकान भरी लाइफ में लोग बहुत ही Relaxing music भी सुनना चाहते हैं या फिर ऐसा कहे कि वह Artificial चीजों को जीना चाहते हैं इसमें क्या करना होता है आपको एक शॉर्ट वीडियो को loop पर लगा कर कम से कम उसको 15 से 20 मिनट का एक वीडियो बनाइए उसमें आप background में या तो एक बहुत ही रिलैक्सिंग सा melodias म्यूजिक डाल सकते हैं ऐसे म्यूजिक आपको यूट्यूब के creator dashboard में मिल जाते हैं जो कि copyright free होते हैं आप उन्हें use कर सकते हैं और या तो बारिश का साउंड कहीं से रिकॉर्ड करके आप उसके पीछे वीडियो के लगा सकते हैं आप ऐसे बहुत से यूट्यूब चैनल है जो ऐसा करते है। :- Soothing Relaxation

3. Village Vlogs

विलेज ब्लॉक एक  बेस्ट युटुब चैनल आईडियाज में से एक सबसे बेहतर आईडिया हम मान सकते हैं क्योंकि मैंने खूब ऐसे बहुत से ब्लॉगिंग चैनल देखे हैं जो गांव में रहते हैं और गांव से रिलेटेड हर वह चीज दिखाते हैं जो एक शहर में रहने वाला बच्चा बाबू उठाया एक जवान व्यक्ति देखना चाहता है ऐसे बहुत से यूट्यूब चैनल मैंने देखी है जो बहुत कम समय में एक अच्छी ग्रुप लेकर बहुत बड़े चैनल्स में कन्वर्ट हुए हैं और उसी से लाखों रुपए कर रहे हैं आज की डेट में इसमें वह लोग अपनी जीवनशैली को दर्शाते हैं वह बताते हैं कि वह क्या काम करते हैं अगर वह खेती करते हैं तो खेती में किस-किस प्रकार गतिविधियां शामिल होती है अगर वह गांव में कोई दुकान चलाते हैं तो दुकान से रिलेटेड बुक वीडियोस डालते हैं चाहे वह सुबह उठने के बाद और सोने से पहले तक की सारी चीजें दिखाते हो क्या क्या कर रहे हैं मतलब अपनी जीवनशैली बताते हैं और यकीन मानिए ऐसी वीडियोस परमीयंस में न्यूज़ भी आते हैं आज की डेट में

4.Book Summary

book summery youtube channel एक ऐसा youtube channel idea कह सकते हैं जहां पर अगर आप किसी बुक को पूरा पढ़कर उसकी summery को short में 10-15 मिनट की वीडियो में पूरा समझा देते हैं अच्छे से लोगों को तो यहां पर आपकी सारी वीडियोस को bing watch करने वाले users बहुत ज्यादा मिल जाएंगे क्योंकि आजकल book readers की संख्या बहुत ज्यादा हो चुकी है पूरे वर्ल्ड के अंदर और आप हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओं में बुक्स को समझाते हैं तो यकीन मानिए आपके पास बहुत से सब्सक्राइब बहुत ही जल्दी हो सकते हैं क्योंकि आज की दौड़ भाग वाली life में किसी के पास book read करने का समय नहीं बचा है तो ऐसे में लोग क्या करते हैं या तो किसी App के जरिए किसी बुक को सुन लेते हैं या फिर किसी youtube channel पर जाकर उस बुक के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं तथा उस बुक मेंstory की summry को उसको पूरा समझते हैं ऐसे आपको स्टूडेंट्स मिल जाएंगे जो अपनेSllybus books भी समझना चाहते हैं साथ ही साथ ऐसी कुछbooks जो motivational हैं जो लोग पढ़ते हैं लेकिन समय नहीं है पढ़ने का काम चला लेते हैं और ऐसे में अगर आप अच्छे से समझाते हैं तो आपको शेयर करने वाले आपके लिए भी लेकर आएंगे 

5. Cooking videos

cooking vidios youtube channel भी एक बहुत बढ़िया youtube channel idea में से हो सकता है क्योंकि आजकल के जमाने में हम देख रहे हैं कि लोग अच्छे अच्छे खाने के शौकीन हो रहे हैं और ऐसे में अगर आप एक अच्छे कुक हैं या अच्छा खाना बना लेते हैं और चाहते हैं कि आप अपनी रेसिपी दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं तो ऐसे में क्यों ना आप अपना एक ही हो कुकिंग यूट्यूब चैनल खोलें और उसमें छोटी छोटी बड़ी बड़ी रेसिपी से बनाई गई वीडियो शेयर कीजिए और बताइए कि आपने क्या क्या रेसिपी पर्टिकुलर डिश में यूज की है ताकि लोग आपकी वीडियो को देखें इसमें क्या होता है ऐसी वीडियोस यूजर्स बॉस कर करके देखते हैं तो इससे आपके यूट्यूब चैनल का इंगेजमेंट और वॉच टाइम भी ज्यादा बढ़ता है तो यह बहुत ही फायदेमंद यूट्यूब चैनल कहां जा सकता है।  

6. Relationship advice

Youtube channel के लिए आपको शायद थोड़ा relationship matter को स्ट्रांग करना होना। जिसमें आप लोगों को Advise दे सकते हैं कि आप अपनेRelationship को कैसे स्ट्रांग बनाएं क्या-क्या गलतियां ना करें जब आपके किसी relationship में चाहे वह फैमिली के साथ हो गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड या फिर अन्य किसी प्रकार अगर आप रिलेशनशिप हैं तो आपको क्या-क्या चीजें करनी चाहिए जो आपके रेलस्टियनशिप को और मजबूत करेगी हो अगर कोई परेशानी है तो उसको कैसे दूर किया जाए इस प्रकार की और आपकी बहुत ज्यादा है और इसमेंmillions में भी views भी आते हैं एक चैनल का लिंक डाल रहा हूं पैराग्राफ के नीचे आप एक idea ले सकते हैं क्या कोई एडवाइस देनी है
channel Link :-रिलेशनशिप एडवाइस

7.Biography

बायोग्राफी एक ऐसा युटुब चैनल आईडिया है जो कि काफी पॉपुलर है और काफी ट्रेंडिंग में भी है क्योंकि आजकल के न्यू जेनरेशन के बच्चे बड़ी हस्तियों के बारे में जानना चाहते हैं जिन्होंने जीरो से शुरुआत कर कर आज अरबों में खेल रहे हैं और आजकल के बच्चों का मार्कशीट है सेम वैसा ही हो रहा है वह भी कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो वह भी बड़े लोगों की बायोग्राफी पढ़ते हैं देखते हैं ताकि वहां से वह कुछ इंस्पिरेशन ले सके तो ऐसे में एक बायोग्राफी चैनल बनाना बहुत ही अच्छा हो सकता है इसमें आपको अपनी फेस दिखाने की कोई आवश्यकता नहीं है इसमें आप जिनके बारे में वह बायोग्राफी बना रहे हैं उनकी कुछ फोटोस कुछ एनिमेटेड स्लाइड्स बनाकर आप समझा सकते हैं कि उस बंदे नहीं कहां से स्टार्टिंग की कहां से पढ़ाई की क्या-क्या किया अपनी लाइफ में और कैसे हो अपना मुकाम हासिल किया जो कि बहुत ही इंस्पिरेशनल है एक यंगस्टर्स के लिए आज के दौर में और ऐसी वीडियोस पर भी मिलियंस में भी आते हैं आज की डेट में। 

channel Link :- https://www.youtube.com/@HistoricHindi/videos

8. Historical

आज के दौर में लोगों को इतिहास की जानकारी भी होना जरूरी है ऐसा बहुत से लोग मानते हैं तो ऐसे में अगर आप एक history channel खोलते हैं तो यकीन मानिए समय के साथ-साथ जैसे-जैसे आप story का video बना बना कर डालेंगे आपकी youtube channel पर growth gradually होगी  आपकी वीडियो बार-बार देखी जाएगी क्योंकि क्योंकि एक सामान्य इंसान को history एक बार में समझ नहीं आती है तो वह वीडियो को बार-बार देखता है जिससे आपका एक फायदा है आपके यूट्यूब चैनल पर engagement बढ़ेगी engagement बढ़ती है तो reach बढ़ती है reach बढ़ते हैं तो Subscriber भी आते हैं इसमें भी आपको अपना फेस दिखाने की कोई आवश्यकता नहीं है इसमें भी आप जिस टॉपिक पर आप बता रहे हैं उसी की कुछ फोटोस या स्लाइड बनाकर आप अपना Voice over दे सकते हैं और वीडियो को 5-10 मिनट के अंदर बना सकते हैं

Channel Link :- Amaze World

youtube

9. Teaching

यह एक ऐसा प्रोफेशन है जो ऑफलाइन और ऑनलाइन आज के डेट में दोनों ही दौड़ रहे हैं अगर आप को पढ़ाना और समझाना अच्छा लगता है तो आप अपने इस स्किल को यूट्यूब पर लाइए और यकीन मानिए आज के डेट में बच्चे पढ़ना चाहते हैं ऑनलाइन ही और अगर मैं आपको एग्जांपल हो तो इंडिया में ऐसे बहुत सारे टीचर है जो आज अपने समझाने और बढ़ाने की स्कीम के दम पर आज पूरी दुनिया में जाने जाते हैं अगर मैं जो कि जिस बनाते हैं और अलख पांडे फिजिक्स अच्छा पढ़ाते हैं और अलग पांडे सर जो कि फिजिक्स पढ़ाते हैं और अलग पांडे सर काम तो मैं क्या ही बताओ आज उन्होंने फिजिक्स वाला नाम की एक इंस्टिट्यूशन को 8000 करोड़ की कंपनी बना दिया है ऐसे बहुत से मिल जाएंगे जिन्होंने आज से 3 साल पहले स्टार्ट किया था और आज वह लाखों करोड़ों में सब्सक्राइब और पैसे कमा रहे हैं हेलो हेलो 

10. Review Channel

जय का चैनल है जो आज की डेट में बहुत ज्यादा demandable है अगर आप किसी भी field को पकड़े चाहे वह Automobile हो Electronics को या कोई दूसरा field उसके अंतर्गत आने वाली सभी चीजों के बारे में अगर आप अपना revews दें और सच्चा है तो लोग आपके चैनल के आना पसंद करेंगे क्योंकि मान लीजिए आप ने गाड़ियों के बारे में review देना चालू किया है और सच्चाई दे रहे हैं तो कोई भी व्यक्ति होगा जो नई गाड़ी खरीदने जा रहा होगा तो पहले उस गाड़ी के बारे में आपके चैनल पर review देखेगा इस गाड़ी में क्या क्या फीचर है जो वह चाहता है वह है कि नहीं तो इससे क्या होगा कि आपके चैनल पर तो आएंगे सब्सक्राइब भी आएगा अच्छा पैसा भी आएगा और हो सकता है ऑटोमोबाइल्स वाली कंपनियां आपको पैसे दे उनकी कंपनी के गाड़ी के बारे मेंreview देने के लिए मैं यह नहीं कह रहा कि सिर्फ गाड़ियों के बारे में आप हो सके तोElectronics items के बारे में भी दे सकते हैं मूवीस के बारे में भी दे सकते हैं दुनिया में हर चीज के बारे में जो लोग खरीदने से पहले उसके बारे में जांच करते हैं उनके ऊपर आप रिव्यु भी दे सकते है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment