10 advantages of WordPress in hindi:- अगर आप सोच रहे हैं कि मैं WordPress use क्यों करूं अपनी बिजनेस वेबसाइट को बनाने के लिए फिर ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाने के लिए तो आप एकदम सही जगह आए हैं मैं आपको इस आर्टिकल के through बताऊंगा कि आप WordPress क्यों यूज़ करें और उसके क्या-क्या Benefits है तो चलिए जानते है 10 advantages of WordPress in hindi.
वर्डप्रेस क्या है?- WordPress Kya Hai in hindi
वर्डप्रेस एक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जो आपको allow करता है बिना किसी कोडिंग नॉलेज के एक वेबसाइट बनाने को चाहे वह आपके Business वेबसाइट हो E-commerce वेबसाइट हो या फिर कोई blogging वेबसाइट हो
पूरे विश्व में आज वर्डप्रेस 76% वेबसाइट owners के द्वारा यूज किया जाता है.
इसकी लोकप्रियता का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि only 34% वेबसाइट owners ही किसी अन्य कांटेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम को यूज करते हैं उसके अलावा 76 % वेबसाइट owners Only वर्डप्रेस का ही इस्तेमाल करते हैं।
advantages of WordPress in hindi

1 ) free of cost :-
अगर हम बात करे advantages of WordPress की सबसे पहला तो यह है की WordPress बिलकुल free of cost है। कोई भी अपने business के लिए free of cost website को यहाँ से use करके बना सकता है।
2 ) flexible customization :-
आप WordPress क इस्तेमाल कर के अपनी वेबसाइट को जैसे चाहो वैसे कस्टमाइज कर सकते हो। इसके लिए कोई जरुरी नहीं खाई की प्रोगरामिंग language आणि चाहिए आप बिना किसी programing language के भी bahut easily अपनी वेबसाइट को अपने मन मुताबिक customize कर सकते है। और यह बहुत अच्छा advantages of WordPress है |
3.) top notch-security features
जी हां दोस्तों WordPress एक बहुत ही सुरक्षित प्लेटफार्म है अगर आप अपनी वेबसाइट WordPress के थ्रू बनाते हैं तो आपको आपकी वेबसाइट को सेफ रखने के लिए बहुत सारे सिक्योरिटी प्लगिंस मिलते हैं WordPress की तरफ से एकदम फ्री ऑफ कॉस्ट इसका मतलब है अगर आप बड़े स्टाइल्स करके अपनी वेबसाइट को बनाते हैं तो आपकी वेबसाइट बिल्कुल safe है |
4.)advanced SEO functionality
WordPress एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कि आपकोadvanced SEO functionality प्रोवाइड करता है इसका मतलब यह है कि अगर आप अपनी वेबसाइट WordPress के through बनाते हैं तो आपको SEO करने की जरूरत पड़ेगी लेकिन बहुत ही कम ममेहनत साथ क्योंकि WordPress आपको बहुत से ऐसे प्लगइन provide करता है जो आपको आपके वेबसाइट के लिए SEO करने में हेल्प करते हैं जैसे Rank math yoast seo और भी कई सारे plugin आपको मिल जायेंगे। और यह बहुत अच्छा advantages of WordPress है |
5.)create any type of website :-
जी हां दोस्तों WordPress के मदद से आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं वह चाहे एजुकेशन वेबसाइट हो ब्लॉगिंग वेबसाइट हो service के लिए वेबसाइट हो या फिर कोई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट हो अगर आप बनाना चाहते हैं तो WordPress पर आपकी पूरी मदद करेगा उस तरह की वेबसाइट बनाने के लिए
6.) Social media Engagement
जी हां दोस्तों WordPress के through आपको बहुत सारे फ्री plugins मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट कर सकते हैं और वहां से अपनी वेबसाइट लिए drive कर सकते हैं क्योंकि आजकल 50% से अधिक Social media के Through आता है
और इस बात को WordPress बखूबी जानता है कि आपकी वेबसाइट को वह Social media के प्लेटफार्म से भी ट्रैफिक drive कर सकता है इसलिए WordPress आपको बहुत सारे ऐसे फ्री Plugin’s देता है जिनको आप अपने बल पर साइट पर इंस्टॉल करके अपनी वेबसाइट इकॉन्टेंट को सोशल मीडिया रिपोर्ट करेंगे और अगर वह लोग और पोस्ट देखते हैं तो डेफिनेटली अच्छा ट्रैफिक आप वेबसाइट पर आने के chances बढ़ जाते हैं और यह बहुत अच्छा advantages of WordPress है
7.) easy migration
जी हां दोस्तों अगर आप WordPress यूज़ करते हैं और अपनी वेबसाइट को migrate करना चाहते हैं किसी और प्लेटफार्म पर या फिर अपने इस डोमेन से किसी और 2 मिनट पर तो WordPress आपको migration सर्विस देता है जिसके through आप अपनी वेबसाइट को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर migrate कर सकते हैं
साथ ही साथ एक डोमिन से दूसरे डोमन पर मैं transfer कर सकते हैं वह भी बहु.त ही सिंपल steps में जो की बहुत ही बेहतर और बढ़िया advantages of WordPress कह सकते है।
8.) easy to customize without prier coding experience.
WordPress यूज करने के लिए या फिर customize करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का प्रायर कोडिंग एक्सपीरियंस होने का जरूरी नहीं है जी हां क्योंकि WordPress एक ऐसा CMS है जोकि आपको drag & Drop की सहायता से वेबसाइट बनाने में हेल्प करता है
अगर आपको कोडिंग की कोई नॉलेज है तो आप इस Customization को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते हैं but एक नॉर्मल वेबसाइट आप देख रहे हैं ज्यादा किसी कस्टमाइजेशन के तू वर्डप्रेस एक बहुत ही अच्छा सीएमएस है जो आपको बिना किसी कोडिंग नॉलेज के एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट बनाकर आपके सामने रख सकता है। यह एक बहुत ही अच्छा advantages of WordPress कहा जा सकता है।
9.) help for big business and Startups
WordPress किसी भी बड़े बिजनेस या फिर Startup के लिए बहुत यूजफुल और कम कीमत में एक वेबसाइट रेडी करके देने वाला प्लेटफार्म है जैसे कि हम जानते हैं कि Startup जब होते हैं तो Startup के पास ज्यादा fund नहीं होते इस सिचुएशन में WordPress आपकी help करता है
एक Low Cost में एक अच्छी वेबसाइट बनाकर आप देता है cost सिर्फ आपकी लगती ह डोमेन और होस्टिंगWordpress तोFree ही है। चाहे आप एक बड़े बिजनेस Startup आप जैसी वेबसाइट सोच के चल रहे हैं उस वेबसाइट को आपके सामने डिलीवर कर सकता है जरूरत होती है तो एक अच्छे Designer की WordPress Developer जो आप चाह रहे हैं वह आपको मिल जाता है
10.) device frienly website
हमने बहुत बार ऐसा देखा होगा कि कुछ वेबसाइट कंप्यूटर पर या फिर आपके लैपटॉप पर अच्छी तरीके से खुलती है लेकिन जब बात आती है उनको मोबाइल पर या टैबलेट पर खोलने की तो उस समय उस वेबसाइट का लेआउट डिजाइन पूरी तरीके से बिगड़ जाता है और वेबसाइट बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती औरuseable भी नहीं होती ऐसा इसलिए होता है
क्योंकि वह वेबसाइट डिवाइस फ्रेंडली नहीं होती है लेकिन वर्डप्रेस आपको आपके लिए एक डिवाइस फ्रेंडली वेबसाइट बना कर देता है चाहे आप वह वेबसाइट कंप्यूटर में खोलें मोबाइल में खोलें या टेबलेट में खोलें उस वेबसाइट कर ले आउट वैसा ही रहेगा जैसा आपने उसे बनाया था जो कि एक बहुत ही अच्छा advantages of WordPressin hindi hai .
आशा करता हु आपको top 10 advantages of WordPress का यह आर्टिकल पसंद आय होगा साथ ही साथ आप मेरे wordpress से related अन्य दूसरे ब्लॉग भी पढ़ सकते है यहाँ क्लिक करे। advantages of WordPress में आपको कुछ doubt हो या कुछ भी suggestion हो आप मुझे comment box me comment कर के बता सकते है।
ध्यानवाद।