सोशल मीडिया मार्केटिंग सोशल मीडिया आज के जमाने में सभी लोग धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं चाहे वह बच्चे या बूढ़े या जवान सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहते हैं और करें भी क्यों ना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा स्थान बन चुका है जहां से आप रोजमर्रा की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं आपको कुछ खरीदना है तो ऑनलाइन शॉपिंग के नए-नए तरीके ढूंढ सकते हैं बहुत सी कंपनियां आजकल अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर वहां अपना प्रोडक्ट लिस्ट करते हैं और अच्छे-अच्छे ऑफर चलाते हैं और उपभोक्ताओं को लुभाते हैं।
और यह सब मुमकिन है सोशल मीडिया मार्केटिंग के द्वारा यानी SMM द्वारा

सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है What is social media marketing in hindi.
Social Media Marketing एक ऐसी MARKETING TECHNIQUE जिसके द्वारा कोई BUSINESSS , BRAND या व्यक्ति अपने सर्विस और प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. सोशल मीडिया मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का ही एक भाग है.
सोशल मीडिया मार्केटिंग भी 2 प्रकार की होते है।
1 ) ORGANIC
2 ) PAID
organic social media marketing या social media optimization ?
अगर हम बात करें social media optimization की तो इसके लिए हमें किसी प्रकार का fee किसी को नहीं देना होता है इसमें हम एकदम free method के साथ अपने सोशल मीडिया को वेल organized और grow कर सकते हैं तो इसके लिए हमें सबसे पहले अपने सोशल मीडिया के प्रोफाइल को प्रोफेशनल लुक देना होता है इसके लिए हम अपने ब्रांड का लोगो अपने profile पिछ पर लगाए और आपके brand का जो मोटिव है उसे अपनी प्रोफाइल के डिस्क्रिप्शन या bio में लिखे व और साथ ही साथ अपने वेबसाइट को भी लिंक करें यह करने से आपका सोशल मीडिया हैंडल थोड़ा प्रोफेशनल दिखेगा और जब भी आप कोई भी पोस्ट करते हैं वह सिर्फ आपके bra d से रिलेटेड होना चाहिए जिसमें आप अपने ब्रांड की इंफॉर्मेशन दे रहे हो कोई न्यू प्रोडक्ट लॉन्च इंफॉर्मेशन दे रहे हो तो ऐसे में हर पोस्ट में एक अच्छा सा डिस्क्रिप्शन लिखें जो उस पोस्ट से रिलेटेड या आपके brand से रिलेटेड होना चाहिए और आपके पूरे डेट से रिलेटेड # tag का इस्तेमाल करें इससे आपके पोस्ट की reach लाखों लोगों तक पहुंचेगी और brand awarness भी होगी वो भी बिलकुल मुफ्त जैसे-जैसे reach बढ़ेगी वैसे वैसे आप की पोस्ट पर लाइक कमेंट और आपके सोशल मीडिया हैंडल grow करेंगे और सभी सोशल मेडिया को एक साथ लिंक जरूर करे ताकि अगर किसी ने आपका instagram को फॉलो किया ह तो वो आपके फेसबुक से भी जरूर जुड़े ऐसे में एक साथ २ या उससे अधिक सोशल मेडॉअ एक साथ ग्रो होंगे।
paid Social media marketing.

चलिए अब बात करते हैं PAID marketing की PAID marketing जैसा कि हम जानते हैं इसके नाम में ही PAY आ रहा है तो इसका मतलब हमें इसके लिए PAY करना पड़ेगा PAID marketing बिल्कुल मुफ्त नहीं होती है इसके लिए आपको सोशल मीडिया को PAY करना पड़ता है आप Social Media Marketing के लिए इंस्टाग्राम फेसबुक टि्वटर लिंकडइन अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को PAY करते हैं तो बदले में वह आपके BRAND को आपके PRODUCT लोगों को दिखाता है और आपके लिए बिज़नेस लाता है यह बिल्कुल गूगल एड्स की तरह काम करता है लेकिन बात करें गूगल एड्स की तो GOOGLE ADS OVERALL इंटरनेट पर काम करता है लेकिन सोशल मीडिया केवल सोशल मीडिया तक ही सिमित रहता है क्योंकि आप Social Media Marketing करवाना जा रहे हैं तो सोशल मीडिया SIRF सोशल मीडिया पर मौजूद लोगो तक आपके ब्रांड या प्रोडक्ट की जानकारी साझा करेगा।
Social Media Marketing के लिए आप किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी को हायर कर सकते वह आपके लिए काम कर देंगे।
SMM PANEL KYA HAI ?
आजकल smm panel बहुत प्रचलन में है और यह बेसिकली अपने सोशल मीडिया को ग्रो करने के लिए हेल्प करता है इसमें एक वेबसाइट होती है जिसको हमsmm panel बोलते हैं वेबसाइट पर आपको इंस्टाग्राम फेसबुक लिंकडइन टि्वटर से रिलेटेड जितने भी सर्विसिस होती हैं जैसे कि like comment reach share आप कुछ पैसे देकर खरीद सकते हैं ऐसे बहुत से सस्ते smm panel आपको मार्केट में मिल जाएंगे जो यह सर्विस बहुत सस्ते में आपको प्रोवाइड करते हैं।