यो व्हाट्सएप डाउनलोड – Yo WhatsApp Download V21.31

क्या कभी आपने यो व्हाट्सएप के बारे में सुना है अगर नहीं सुना है तो कोई बात नहीं आज इसArticle के माध्यम से मैं आपको यो व्हाट्सएप और उसके फीचर के बारे में बताने वाला हूं और आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं उसकी भी संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं 

नॉर्मल व्हाट्सएप तो आपने जरूर चलाया होगा लेकिन क्या आपको पता है कि नॉर्मल व्हाट्सएप में जितने फीचर्स है उससे कहीं ज्यादा फीचर्स इसके Mod Apk यानी यो व्हाट्सएप में है | हां मैं सही कह रहा हूं इसके डुप्लीकेट जिसको हम यो व्हाट्सएप भी कहते हैं उसमें नॉर्मल व्हाट्सएप से ज्यादा कहीं exttra features आपको यो व्हाट्सएप के अंदर इस्तेमाल करने को मिलते हैं

यो व्हाट्सएप क्या है? – Yo WhatsApp In Hindi?

यो व्हाट्सएप

यो व्हाट्सएप एक MOD App है जिसे orignal Whatsapp को Modify करने के बाद बनाया गया लेकिन यह orignal company ने नहीं बनाया है। . इसे एकSoftwere Developer Yousef Al Basha ने बनाया था इसलिए इसका नाम Yo WhatsApp रखा गया . ये original WhatsApp से बहुत ज्यादाAdvanced app है. इसमें आपको बहुत सारे ऐसेलेटेस्ट फीचर्स मिलते है जो आपको नार्मल व्हाट्सएप में देखने को नही मिलेंगे .

जैसा कि मैंने बताया यो व्हाट्सएप की देखभाल ओरिजिनल व्हाट्सएप की टीम नहीं करती है इसकी देखभाल तथा मॉडिफिकेशन या फिर कोई भी अपडेट इसके Yousef Al Basha और उनकी टीम द्वारा की जाती है|

Also Read :- Og whtasapp

App NameYo WhatsApp APK
VersionLatest Version (v21.31)📲
Size50.6 MB
Total Downloads400,000+
RequirementAndroid 4.0 and higher
Last Updated1 day ago

यो व्हाट्सएप एक MOD App है इसलिए ये Google Play Store के नियमो का पालन नही करता. Yo WhatsApp Mobile App किसी Google Play Store या Apple App Store से Download नही करपाएंगे। लेकिन आप इसेGyankart से download कर सकते है. और यह बिलकुल फ्री है इसका कोई चार्ज नहीं लगता है।

Note :- gyankart इसके सुरक्षित होने तथ्सा इसके प्रचार करणे का दवा नहीं करता है यह article केवल educational purpose के लिए दिया जा रहा है।

यो व्हाट्सएप के फीचर व सेटिंग- Settings & features of Yo Whatsapp

अगर हम बात करें यो व्हाट्सएप के फीचर्स के बारे में तो यह नॉर्मल व्हाट्सएप से काफी अच्छे से features अपने साथ रखता है जिनको हम एक-एक करके जानेंगे कि कौन सी बेस्ट फीचर्स हैं जो आपको मिल सकते हैं जो यो व्हाट्सएप के अंदर ही मिलेंगे और वह आपको नॉर्मल व्हाट्सएप पर नहीं मिलते हैं।

Hide Blue/Second Tick:

इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से अपना Blue Tick और Second Tick Hide करपाएंगे।

Hide Online Status:

इस फीचर की मदद से आप अपना Online Status छुपा पाएंगे है. वैसे ये काम आप Normal WhatsApp में भी कर सकते है पर इस केस में आप सामने वाले का भ्ही ऑनलाइन stats नहीं देख पते है लेकिन यो व्हत्सप्प में ऐसा नहीं है यहाँ सिर्फ आप अपना हाईड करके भी दूसरा का ऑनलाइन स्टेटस भी check क्र सकते है।

Hide Typing Feature :

इस फीचर का इस्तेमाल करके आप टाइपिंग वाला स्टेटस को हाईड कर पाएंगे सामने वाले को पता नहीं चलेगा की आप कुछ टाइप कर रहे है या नहीं।

Hide Recording Microphone:

इस का इस्तेमाल करके आप जब भी रिकॉर्ड करते ह तो सामने वाले को इसका पता चल जाता ह की आप voice नोट भेज रहे ह बूत जब आप इस फीचर कसा इस्तेमसाल करेंगे तो सामने वाले को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलेगा।

Anti-Revoke:

इस फीचर कीhelp से आप दोस्तों द्वाराdelet किये हुए Messages को भी पढ़पाएंगे।

Status Privacy Features:

इस एप की Help से आप अपने स्टेटस की Privecy को maintain कर सकते है.

Download WhatsApp Status:

इसकी Help से आप अपने Freinds के status को Download कर सकते है.

Auto Media-Download:

इसकीhelp से आप WhatsApp Media जैसे Images, Videos, Voice Notes आदि की Downloading को बड़े आसानी से Control कर सकते है.

WhatsApp Themes

योव्हाट्सप्प में आपको बहुत सारे Themes यूज़ करने काoption मिलता है जिसका यूज़ करके आप अपने whatsapp को अपने हिसाब से design कर सकते है.

चलिए अब यो व्हाट्सएप के कुछ और फीचर व सेटिंग के बारे में जानते है.

  • New text font
  • Apk,Pdf,Gif file can be sent
  • new emojis
  • Custom wallpaper
  • Aeroplan Mode
  • Can Send more than 100 images
  • 1000+ chats ko pin kar sakte hai
  • font style ko badal sakte hai .

क्या Yo WhatsApp को use करना safe है?

इस Digital world में 100% safe कुछ भी नही है, आये दिन बड़े बड़े Apps और websites Hack होते रहते है. ऐसे में secuirty की guarantee तो किसी भी App में 100 persentage नही है.

Yo WhatsApp एक Mode App है जिसे 3rd party company चलाती है. ऐसे में अगर ये company चाहे तो user का data चोरी कर सकती है.

Note :- gyankart इस App के सुरक्षित होनेतथा इसके प्रचार प्रसार का दवा नहीं करता है यह article केवल educational purpose के लिए दिया जा रहा है।

Yo WhatsApp Download

Sharing Is Caring:

Leave a Comment